बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/कलेक्टर महासमुंद के निर्देशानुसार अग्निवीर वायु सेना का पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन दिनांक 27 जून 2024 को बसना के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में किया गया | जिसमें विकास खण्ड के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। ए.ओ.लारी उप संचालक रोजगार के द्वारा कैरियर गाइडेंस पर विस्तृत जानकारी दिया गया | साथ में आए भारतीय वायु सेना के सार्जेंट आनंद राज एवं कार्पोरेट रोहित शर्मा के द्वारा अग्निवीर वायु सेना के विभिन्न विभागों की जानकारी दी गई | भर्ती प्रक्रिया, मिलने वाले लाभ, शारीरिक मापदण्ड आदि पर जानकारी दिया साथ ही उन्होंने बताया कि वायु सेना में जुड़कर जीवन को कैसे अनुशासित एवं गौरवशाली बनाया जा सकता है| इसके साथ ही प्रश्नोत्तरी और पुरस्कार के माध्यम से युवाओं को प्रेरित कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया| कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी जे.आर. डहरिया, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारीगण, सेजेस बसना के प्राचार्य खिरोद्र पुरोहित, एस. के पटेल, बलदेव मिश्रा, गजानन भोई, पीटीआई इमरान दयाला, दुर्योधन पटेल, भूपेन्द्र प्रधान, घनश्याम पटेल, अरुण कुजुर, रुपधर पटेल विभिन्न स्कूलों के शिक्षक एवं पालक उपस्थित थे | कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता एस. के.कर द्वारा किया गया |
फोटो