दुर्ग ग्रामीण (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) विधानसभा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरैना में नये शिक्षण सत्र 2024-25 की शुरुआत शाला प्रवेश विशिष्ट अतिथि के द्वारा शुभारंभ के साथ किया गया जिसमें मुख्य रूप से शिक्षक उपस्थित थे शाला की प्राचार्य श्रीमती माधुरी मिश्रा मैडम जी,एस.एन.कुशव वी. के.वर्मा,एस. एल.सोनवानी,सरिता शर्मा,पी.आर.देवांगन,डी. वर्मा,विशाल विश्वकर्मा ,अशोक यादव व शाला प्रवेश उत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मण राव जी, कनकेश्वर राव, कुशल चंद्राकर,मोहन बघेल,डी. साई,सुरेश,शंकर यादव,सोमनाथ यादव,सी.एच. वैकुंठ राव, विजय,रामाराव,वेंकट रमन्ना,पी.मधु,के.एल.कुमारी, इन्द्राणी वर्मा, द्रौपदी यादव, सरोज बाई, लता मानिकपुरी, क्रांति दास मानिकपुरी, पी आरूद्र, वृंदा ठाकरे, जानकी, विमल विश्वकर्मा, शांति पत्रों एवं समस्त छात्र छात्राये उपस्थित थे । शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न किया गया शाला प्रवेश उत्सव की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया। पूजा- अर्चना के पश्चात शाला में उपस्थित नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर, मुँह मीठा कराकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात नव प्रवेशी बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया। नियमित शाला भेजने के लिए प्रेरित किया गया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री अभिवादन पत्र का वाचन किया गया। उनके विचारो को पालक वर्ग के समक्ष सुनाया गया। प्राप्त लक्ष्य के आंकड़े के अनुरूप शाला में शत प्रतिशत् दाखिला करना तय किया गया । अनामांकित बच्चों को अतिशीघ्र शाला में दाखिला दिलाने पर जोर दिया गया। उपस्थित पालक वर्ग को निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० से अवगत कराया गया।