बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग नये शिक्षण सत्र 2024-25 के शाला प्रवेश उत्सव के साथ शैक्षिक गुणवत्ता और योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु तैयार है। ऐसे समय में स्वस्फूर्त नवाचारी शिक्षकों की टीम जो कि ग्रामीण शासकीय विद्यालयों में पदस्थ हैं, अपने विभाग के प्रचार के साथ जनजागरण संदेश को लेकर “शाला प्रवेशोत्सव गीत – स्कूल जाबो” तैयार हैं। विद्यार्थियों और पालकों को सरकारी विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति हेतु लोकसभा महासमुंद के प्रथम महिला सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी, जिला पंचायत महासमुंद अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल एवं विधानसभा बसना के विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल जी के करकमलों से “स्कूल जाबो” गीत व एल्बम का प्रमोशन किया गया। उल्लेखनीय है कि यह गीत सरकारी विद्यालय में संचालित शिक्षा विभाग के समस्त योजनाओं यथा – नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण योजना, मध्याह्न भोजन, छात्रवृत्ति, सायकिल वितरण, गणवेश वितरण आदि की जानकारी और जनजागरण संदेश से ओतप्रोत है। यह गीत ग्रामीण और शहरी विद्यालयों में छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के बेहतरीन योजनाओं के साथ गुणवत्ता एवं नवाचार से युक्त शिक्षा व्यवस्था के प्रचार व प्रसार का माध्यम है। इस गीत एवं विडियो के निर्माण टीम में पांच जिलों के शिक्षकों की अथक परिश्रम जुड़ी हुई है। क्षेत्र के समर्पित युवाओं एवं उत्कृष्ट नवाचारी शिक्षकों की टीम में गीतकार डॉ. वीरेन्द्र कर, सहा. शिक्षक, शास. प्राथ शाला करनापाली, जगदीश साहू, व्याख्याता भाटापारा, सहायक स्वर – पूनम सिंह ने साहू, व्याख्याता घरजरा, विडियोग्राफी एवं तकनीकी संयोजन एवं विशेष सहयोग शैलेन्द्र नायक व्याख्याता शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल केना विकास खण्ड सरायपाली का रहा ।
फोटो