खेल एवं युवा कल्याण विभाग महासमुंद द्वारा आयोजित
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर//खेल एवं युवा कल्याण विभाग महासमुंद द्वारा राज्य स्तरीय 7 दिवसीय आवासीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का भव्य आयोजन यज्ञ शाला भवन सिरपुर में किया गया दिनाक 14 से 20 जून जिसमें 17 जिले से 262 प्रतिभागियों ने भाग लेकर आत्म रक्षा प्रशिक्षण लिया एवं विभिन्न विधाओं को सिखा किक , पंच, ब्लाक काता, कुमिते , सेफ डिफेंस , आंख नाक और शरीर के विभिन्न कमजोर जगहों पर वार कर अपनी रक्षा करने के लिए प्रशिक्षण लिया जिला खेल अधिकारी श्री मनोज कुमार घृलहरे महासमुंद ने स्वयं उपस्थित होकर कार्यक्रम में प्रशिक्षको को मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्रदान कर सभी को आगे बड़ने हेतु दिशा निर्देश दिए एवं जिला प्रशासन महासमुंद की और से सभी कोच एवं खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं उज्जल भविष्य की कामना किए कार्यक्रम के आयोजक श्री उपेंद्र प्रधान सचिव जिला शोतोकान कराते संघ महासमुंद ने बताया धमतरी से रघुनाथ नेताम, योगेश साहू, बालोद से रवीना साहू तनुज यादव,एम सी बी जिला से तुलेष त्रिवेदी जी , गरियाबंद से बाला राम,भगवती बांधे, महासमुंद से दिजेंद्र कुर्रे संजय पंडा ,मीरा पंडा ,राजेश , जगन्नाथ, दीपक निषाद,राकेश, विजय,दलेश्वर सरोजनी, योगेश्वरी सारंगढ़ से सी एल साहू जी, अश्वनी जांगड़े बलोदाबाजार से धनी राम निराला , रायगढ़ से धनुर्जय चौधरी जांजगीर से रवि पाण्डेय जी आस्था तिवारी, सुनील जांगड़े भागवत, रायपुर से ओमप्रकाश महेश्वरी कोरिया से विद्यासागर जी आदि 17 जिले के मास्टर ट्रेनर ने सभी को 7 दिन तक ट्रेनिग दिया एवं आत्म रक्षा की कला में दक्ष किया श्री उपेंद्र प्रधान की ने जिला प्रशासन एवं उपस्थित समस्त प्रशिक्षको का आभार व्यक्त किया। स्थानीय विधायक श्री योगेश्वर राजू सिंह विधायक महासमुंद, श्री डाक्टर संपत अग्रवाल विधायक बसना ,श्री पुरषोत्तम घृतलहरे जनपद सदस्य पिथौरा ने बधाई देते हुते कार्यक्रम की सराहना की ।
फोटो