बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने विदाई दी रिटायर कर्मियों को
भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने एक समारोह में मई 2024 में भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से निवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। इन रिटायर कर्मियों को अध्यक्ष अशोक परगनिहा व पदाधिकारियों ने सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने सभी रिटायर कर्मियों को जीवन के नए अध्याय की शुरुआत पर शुभकामनाएं दी और सभी के स्वस्थ्य व खुशहाल जीवन की कामना की।
इन रिटायर कर्मियों में ओर हैंडलिंग प्लांट से रेजी सी थॉमस, शत्रुघ्न लाल, ब्लास्ट फर्नेस से सुनील कुमार खरवार, रिसर्च एंड कंट्रोल लैब से सुशील कुमार साहू, मशीन असेंबलिंग और रि-इंजीनियरिंग शॉप-1 मार्च से कृपाराम साहू,मर्चेंट मिल से जयप्रकाश, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से प्रभु लाल चौधरी, अशोक कुमार बांगड़ी, हेमलाल सुरेंद्र, फाउंड्री एंड पैटर्न शॉप से गोपीलाल कोसमा, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से वहीदुद्दीन, अरुण कुमार श्याम कुंवर, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से साधू सिंह सय्याम, शमशेर अली,भभूता राम श्रवण, प्लेट मिल से ताम्रध्वज,भावेंद्र कुमार चंद्राकर, पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन से टीपी चंद्राकर,मेडिकल से महेंद्र कुमार हरिचंदन, आरटी शॉप से डोमार सिंह साहू, स्लैग ग्रेन्यूलेशन प्लांट से मुन्नाराम ध्रुव, वायर रॉड मिल से प्रदीप ज्ञानेश्वर पाटिल, सुब्रत विश्वास, ट्रांसपोर्ट एंड डीजल ऑर्गेनाइजेशन से कंवल सिंह कृष्ण, तुलसीराम देशलहरे,बार एंड रॉड मिल से रतन राम साहू,इलेक्ट्रिकल रिपेयर शॉप से ए वाई एस वाई शर्मा, इंस्ट्रूमेंटेशन से सुरेश कुमार नागदेव और फायर ब्रिगेड से अरुण कुमार शामिल हैं।
सम्मान समारोह में रिटायर कर्मियों ने भी अपनी बातें रखीं और सम्मान के लिए आभार जताया। इन रिटायर कर्मियों ने कहा कि बीएसपी में सेवाकाल के दौरान कई ऐसे मौके आए जब हमें सेक्टर-4 सोसाइटी ने आर्थिक संबल दिया और हम अपनी निजी जिम्मेदारियां निभा सके। रिटायर कर्मियों में ज्यादातर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए भावुक हो गए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर,आसमां परवीन,संचालक मंडल सदस्यगण विपिन बंछोर, पुरुषोत्तम सिंह कंवर, पूरन लाल देवांगन, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर,शशिभूषण सिंह,नितिशा साहू और वेद प्रकाश सूर्यवंशी और सोसायटी के कर्मियों में पीयुष कर, सुदीप बनर्जी,नारायण साहू और सुरेश कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन विपिन बंछोर ने किया।