राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
गुजरात के साबरकांठा जिल्ले में हिम्मतनगर पुलिस परेड ग्राउंड में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय समारोह
10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय समारोह सुबह सांसद शोभनाबेन बारैया की उपस्थिति में साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने शामिल होकर योग किया।
कार्यक्रम में सांसद शोभनाबेन बारैयाने कहा कि योग भारत की प्राचीन सभ्यता द्वारा विश्व को दिया गया एक अमूल्य उपहार है। योग ऋषि-मुनियों की परंपरा है। जिसे आज पूरा विश्व मानता है। योग का अर्थ है जोड़ना, योग शरीर, मन और आत्मा को जोड़ता है। अष्टांग योग हमारी प्राचीन विरासत है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा संयुक्त राष्ट्र में हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के प्रस्ताव को पूरी दुनिया ने स्वीकार किया. भारतीय संस्कृति की इस परंपरा के लाभों को स्वीकार करके 21 जून को पूरा विश्व योगमय हो जाता है। इस वर्ष राज्य में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस “स्वयं और समाज के लिए योग” की थीम को ध्यान में रखते हुए मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम में विधायक वी डी झाला ने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली के लिए नियमित योग बहुत जरूरी है। योग तनाव मुक्त और स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग एक बेहतरीन उपाय है। योग शारीरिक और मानसिक विकास में भी फायदेमंद है।
इस कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तरीय लाइव प्रसारण देखा गया।
इसमें नगरपालिका अध्यक्ष विमलभाई उपाध्याय, जिला कलेक्टर नैमेश दवे, जिला पुलिस प्रमुख विजय पटेल, निवासी अतिरिक्त कलेक्टर कृष्ण वाघेला, ग्राम विकास एजेंसी के निदेशक पाटीदार, प्रांतीय अधिकारी कनुभाई पटेल सहित बड़ी संख्या में जिलेवासी उपस्थित थे।