राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
………………
अगले तीन महीनों में राज्य में लगभग 7500 टीएटी सेकेंडरी और टीएटी हायर सेकेंडरी पास अभ्यर्थियों की स्थायी भर्ती की जाएगी- प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल
…………..
टीईटी-1 और टीईटी-2 अभ्यर्थियों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया जल्द आयोजित की जाएगी
…………..
मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र भाई पटेल की अध्यक्षता में आज गांधीनगर में आयोजित कैबिनेट बैठक में हुई चर्चा के संबंध में प्रवक्ता मंत्री श्री ऋषिकेष पटेल ने बताया कि राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक सरकारी एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों में 7500 शिक्षकों की स्थाई भर्ती की जायेगी। अगले तीन महीनों में राज्य.
राज्य के अनुदान प्राप्त विद्यालयों में टीएटी-माध्यमिक और टीएटी-उच्च माध्यमिक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की योग्यता के आधार पर परीक्षा के आधार पर स्थायी भर्ती की जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि टीईटी-1 और टीईटी-2 अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द आयोजित की जाएगी.
अधिक जानकारी देते हुए मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि माध्यमिक यानी घोरान 9 और घोरान 10 सरकारी स्कूलों में कुल 3500 टीएटी-1 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की कुल 500 और अनुदान प्राप्त स्कूलों में 3,000 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
मंत्री श्री ऋषिकेष पटेल ने कहा कि टीएटी-2 के कुल 4000 अभ्यर्थियों की भर्ती उच्च माध्यमिक में की जाएगी, यानी सरकारी स्कूलों में 750 और घोरान 11 और घोरान 12 में अनुदान प्राप्त स्कूलों में 3250।
मंत्री ने आगे कहा कि हाल ही में राज्य के अनुदानित एड स्कूलों में लगभग 1500 एचएमएटी प्रिंसिपलों की भर्ती की गई है।
यहां बता दें कि पिछले 10 वर्षों में राज्य में कुल 18,382 शिक्षकों की स्थायी भर्ती की गई है.
…………………………………………..
-अमितसिंह चौहान