पाटन तहसील के सामाजिक पदाधिकारियों ने माना विमानतल पर मुलाकात कर दी बधाई
पाटन (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) बिलासपुर सांसद तोखन साहू को केंद्रीय मंत्रीमंडल में बनाए के बाद प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन पर साहू समाज के पदाधिकारियों ने माना विमानतल में उनका जोशीला स्वागत किया। प्रदेश साहू संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री साहू को लड्डू से तौलकर सम्मानित किया गया। पाटन तहसील के सामाजिक पदाधिकारियों ने भी केंद्रीय मंत्री का स्वागत सम्मान किया।
केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने टिकरापारा स्थित साहू समाज के भवन में आयोजित सम्मान समारोह में संबोधित करते हुए कहा केंद्र सरकार में मोदी जी के मंत्री मंडल में शामिल होना आप सबकी की कृपा और आशीर्वाद का परिणाम है। मंत्रीमंडल में शामिल होना तोखन साहू का व्यक्तिगत सम्मान नही बल्कि पूरे साहू समाज का सम्मान है। मुझे हमेशा समाज का साथ मिला है। श्री साहू ने कहा समाज के लोग राजनीति में जरूर आगे बढे लेकिन समाज के अंदर राजनीति नही होना चाहिए।
स्वागत भाषण देते हुए प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने कहा साहू समाज के लिए आज ऐतिहासिक पल है। केंद्र सरकार में छत्तीसगढ़ से पहली बार साहू समाज से केंद्रीय मंत्री बनाया गया है।
समारोह को उपमुख्यमंत्री अरुण साव,पूर्व मंत्री रमशिला साहू ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू,कसडोल विधायक संदीप साहू,भा विधायक इंद्र साव,साजा विधायक ईश्वर साहू,दीपक ताराचंद साहू,पूर्व विधायक डॉ दयाराम साहू,खिलावन साहू,लालेश्वर साहू,खेमलाल साहू,धनराज साहू,किशन हिरवानी, डॉ सुरेश साहू,हरिशंकर साहू,लालजी साहू,ओमप्रकाश साहू सहित अन्य उपस्थित थे।