जूनियर बालक वर्ग के कबड्डी लीग के फाइनल में पहुंचे थे सांसद विजय बघेल कहा..कबड्डी खिलाड़ियों को ना हार का डर होता है ना जीत की फिकर
खुडूवा पैंथर्स को हराकर रिसाली टाइगर ने जीता डीजेकेपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला
बेस्ट ऑलराउंडर का अवार्ड सुरजीत को तो कबड्डी का कमाल सूर्या निषाद को
भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) रिसाली के दशहरा मैदान में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता जूनियर बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में रिसाली टाइगर ने खुडूवा पैंथर्स को 50/41 प्वाइंट से हराकर मैच जीत लिया।
भारत के सबसे पुराने खेल कबड्डी को पहचान देने और प्रतिभावान कबड्डी खिलाड़ियों को एक स्वर्णिम मंच देने के उद्देश्य से पूर्व कबड्डी प्लेयर स्वर्गीय भारत लाल देशमुख के स्मृति में आयोजित टूर्नामेंट का शानदार रोमांचक मैच से अंत हुआ। मैच के दौरान खेल प्रेमियों की अच्छी खासी भीड़ लगी रही। मंच में बैठने के लिए जगह कम पड़ गई थी लोग खड़े होकर इस मैच का आनंद ले रहे थे। पलक झपकते ही मैच का रूख बदल जाता था। हाफ टाइम तक मैच बेहद ही रोमांचक रहा लेकिन अंतिम समय में रिसाली टाइगर ने दबदबा बना लिया। और आसानी से खिताब अपने नाम कर लिया।टूर्नामेंट में तृतीय स्थान पर मनदेव के महाबली और चतुर्थ स्थान पर जनपद के जांबाज दोनो टीमोंको ₹8000 की इनामी राशि प्रदान की गई।
उत्कृष्ट खिलाड़ियों के रूप में हुए ये हुए पुरस्कृत
बेस्ट ऑल राउंडर खिताब रिसाली टाइगर के सुरजीत, बेस्ट रेडर खुडूवा पैंथर के लोकेश, कबड्डी के कमाल के रूप में जनपद के जाबांज टीम के सूर्या निषाद, बेस्ट कॉर्नर रिसाली टाइगर के निखिल, बेस्ट डमी फ्लोटिंग विंग के सिद्धार्थ, बेस्ट ब्लॉकर का किताब मनदेव के महाबलि के लकी निषाद को मिला। इन खिलाड़ियों ने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।
टूर्नामेंट में तृतीय स्थान पर मनदेव के महाबली और चतुर्थ स्थान पर जनपद के जांबाज दोनो टीमोंको ₹ 8000 की इनामी राशि प्रदान की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
सांसद विजय बघेल ने अपने पुराने दिनों को याद कर कहा कि कबड्डी में पहले इतनी सुविधा नहीं होती थी हम लोग मध्य प्रदेश के जमाने में दुर्ग जिले से ही चार-पांच कबड्डी प्लेयर राष्ट्रीय टूर्नामेंट में जाते थे। ट्रेन में अपने समय में आने जाने में अभाव और अव्यवस्थाओं के साथ खेलने जाते थे।अब नया दौर है लेकिन इस कबड्डी को लोग भूल रहे हैं। कबड्डी खेलने वाले खिलाड़ियों को हर मटर नहीं होता है ना जीतने की फिक्र होती है बस खेलते जाना है, इस खिलाड़ी से हम हारते हैं उसी को पकड़ भी लेते हैं यही कबड्डी है। आने वाले समय में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन स्वर्गीय भरत लाल देशमुख की स्मृति में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर उनके समय में खेलने वाले लोग मैच ऑफिशियल बने थे उनका परिचय उन्होंने कराया तो मंच तालियों से गूंज उठा। उन्होंने भरत लाल देशमुख को अपना कबड्डी का गुरु बताते हुए कहा कि उनके सानिध्य में ही कबड्डी खेले हैं, उन्होंने पूरे आयोजक टीम को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि भारत सरकार ने खेलो इंडिया जीतो इंडिया के नाम से कैंपेन चलाया है ग्रामीण स्तर में विलुप्त हो रहे खेलों को पहचान देने की आवश्यकता की बात कही। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
ये सब रहें उपस्थित
महापौर शशि सिन्हा , सभापति केशव बंछोर ,केशव बंटी हरमुख उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल, अध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण कबड्डी संघ, डा,नीरज कुमार जैन BSP, रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे, पार्षद विलास बोरकर,विधि यादव,धर्मेंद्र भगत, मनीष यादव, बीजेपी नेता पप्पू चंद्राकर, महापौर परिषद के सनिर साहू, टीम ऑनर गण सुनील देशमुख,देशरत्न देवांगन,शैलेश हरमुख,नमन मिष्ठान भंडार, गयानगर संचालक,तोप सिंह, ठाकर, ओम प्रकाश ओझा
अभिषेक चंद्राकर, मयंक दुबे,
कार्यक्रम के प्रायोजक पंकज यादव स्माइल योगा दुर्ग, शिवा देशमुख,सिन्हा ब्रदर्स, प्रदीप चंद्राकर, लोमस चंद्राकर, गौकरन साहू, देवनारायण दिल्लीवार, एकांत लाइब्रेरी दुर्ग, राजेंद्र साहू दुर्ग उपस्थित थे ।
वहीं संस्था के अध्यक्ष नवीन देशमुख सचिव पीलू पारकर , कोषाध्यक्ष गुलाब बेलचंदन ,उपाध्यक्ष भारत यादव मोहित साहू, एम जॉनी, मनोज पांडे, हेमंत बघेल ,लाल सिंह ,चोवाराम,जेबा खान धनेन्द्र नेद्र साहू अर्जुन, पंकज दिल्लीवार ,लालकृष्ण,ढाल सिंह , संतोष कुमार साहू ,हुमेंद ठाकुर एवं कबड्डी जन प्रेमी उपस्थित रहे।
आभार प्रदर्शन केशव बंटी हरमुख तथा संचालन खिलेंद्र (संजू) यादव ने किया।