पाटन (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख ) एन. जी. टी. की टीम के द्वारा ग्राम गाड़ाडीह व धौराभाटा मे घरों, दुकानों व सामुदायिक स्थानों से ठोस अपशिष्ट के कलेक्शन से लेकर उनका पृथककरण तत्पश्चात विक्रय तथा विभिन्न प्रकार के प्लास्टिक का प्रोसेसिंग कर विक्रय कर आजीविका हेतु कार्य किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त सेनेटरी पैड व डायपर को अलग से लाल रंग के डिब्बे मे संग्रहण करना डीप बरियल पीट के माध्यम से उचित निपटान की प्रक्रिया को देखा गया, स्वच्छाग्राहियों महिलाओ के द्वारा कचरा संग्रहण, पृथकरण व प्रबन्धन की प्रक्रिया कार्य के दौरान आने वाली चुनौतियाँ, स्वच्छता कर के रूप मे शुल्क कलेक्शन 20 रुपया घरेलू स्तर से तथा 30 रुपये दुकानों से आदि संबंधी जानकारी, समस्या व उनके समाधान के संबंध मे चर्चा किया गया, उक्त कार्य मे स्वच्छाग्राही के साथ LIC HFL हृदय परियोजना अंतर्गत समर्थन के द्वारा ग्राम पंचायत व स्वच्छ भारत मिशन के मार्गदर्शन मे किया जा रहा । विजित में मुख्य रूप से रोहित कक्कड़ उप सलाहकार, केंद्रीय लोक स्वास्थ्य पर्यावरण अभियांत्रिकी संगठन (आवास एवं शहरी मंत्रालय) भारत सरकार, डॉ. योगेंद्र कुमार सक्सेना, वैज्ञानिक-सी, क्षेत्रीय निदेशालय सीपीसीबी भोपाल, शशांक पांडे सीईओ सूडा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़, प्रकाश कुमार राहड़े क्षेत्रीय अधिकारी, सीईसीबी, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर,टीम के साथ चंदन संजय त्रिपाठी एम डी, रुपेश राठौर राज्य समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, अश्वनी देवांगन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग,मुकेश कोठारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन, गिरीश माथुरे जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, नीलमणी चंदेल विकासखंड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक पाटन, नरेश साहू संकुल समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक पाटन, मनीष वर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत गाड़ाडीह, बिनदेश्वरी मेश्राम सरपंच ग्राम पंचायत धौराभाटा गाँव के स्वच्छाग्राही महिला व समर्थन की टीम उपस्थित रहे।