निर्देश के बाद भी ए डबल्यू ए की राशि जुड़कर तनख्वाह नही मिलने से आक्रोश
भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख ) पुरैना भिलाई में स्थित है एनएसपीसीएल पावर प्लांट जो कि सेल एवं एनटीपीसी का संयुक्त उपक्रम है अभी कुछ दिनों से यहां के ठेका श्रमिकों में भारी असंतोष व्याप्त है । इसका मुख्य कारण है AWA की राशि को नही देना जो की ₹1400 प्रति माह उनके वेतन में जुड़कर मिलना था। बीएसपी के कई साइड में श्रमिको को देना चालू हो चुका है और वहां के मजदूरों को दिया भी जा रहा है लेकिन एनएसपीसीएल जो की सेल का ही संयुक्त उपक्रम होने के बावजूद यहां के श्रमिकों को इसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है यह राशि मार्च महीने से मिलना था जो की चार महीना हो चुका है अभी तक नही मिल रहा है इसी बात को लेकर यहां के ठेका श्रमिकों में भारी है असंतोष है और बहुत जल्द ही बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं अगर जल्द से जल्द यहां के ठेका श्रमिकों को इनकी ₹1400 प्रति माह राशि का भुगतान नहीं करते हैं तो बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें।