निगम उद्यान तथा राधेश्याम भवन रायपुर में भी हुई श्रद्धांजली सभा
रायपुर. (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख ) पूर्व केन्द्रीय मंत्री, कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता एवम् छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद के संरक्षक, झीरमघाटी नक्सली-माओवादी हमले में शहीद श्री विद्याचरण शुक्ल जी की पुण्यतिथि प्रात: 9.30 बजे प्रतिमा स्थल, श्री विद्याचरण शुक्ल उद्यान, नगर निगम मुख्यालय के सामने एवम् प्रात: 10.30 बजे श्री राधेश्याम भवन, लभाण्डी में पुष्पांजलि अर्पित कर एवम् सुंदरकांड पाठ कर मनाई गई. उपस्थितजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर विद्या भैया अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा-विद्या भैया का नाम रहेगा का घोष किये.
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल, गांधी विचारक रमेशचन्द्र शुक्ल, महामंत्री रामअवतार देवांगन, पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, महापौर एजाज ढ़ेबर, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी, श्रीकुमार मेनन, सुंदर जोगी, पूर्व कार्यवाहक महापौर मनोज कंदोई, प्रवक्ता नितिन कुमार झा, डॉ. उदयभान सिंह चौहान, सतीश जग्गी, बीरेश शुक्ला, शरद शुक्ला, विजय जडेजा, शिरीष अवस्थी, राजेश पाल, सुरेश मिश्रा, आभा मुदलियार, विकास गुप्ता, अधिवक्ता संजय मिश्रा, बुलाकी वर्मा, गंगा यादव, सुरेन्द्र चौधरी, सुनील बाजारी, किशन बाजारी, संजय शुक्ल, अनुभवचरण शुक्ल, मनोज मिश्रा, कोरमा राव, सतीष पारख, गुरदीप गरचा, देवमणी पाण्डेय, डॉ. अजय शर्मा, एम. पी. सिंह, कुन्दन सिंह, ध्रुव प्रसाद वर्मा, इदरीश गांधी, राहुल शुक्ला, छबि साहू, के. बाला, हमीद खान सहित रायपुर, कुम्हारी, दुर्ग, भाटापारा, महासमुंद से भी काफी संख्या छ. ग. संघर्ष परिषद , कांग्रेस कमेटी कार्यकर्तागण एवम् शुक्ल समर्थकगण उपस्थित रहे. सभी ने अपने प्रिय नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की उक्त जानकारी परिषद के प्रवक्ता नितिन झा ने दी।