बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
स्कूल जाबो थीम पर आधारित शाला प्रवेश उत्सव के मधुर गीत का विमोचन जनपद पंचायत बसना सभागार में अनुभागीय अधिकारी बसना रविराज ठाकुर,सनत महादेवा,सी ई ओ बसना, सुरेश पटेल असिस्टेंट सी ई ओ,जे आर डहरिया बी ई ओ बसना, बद्री विशाल जोल्हे, लोकेश्वर कवर , विनोद कुमार शुक्ला असिस्टेंट बी ई ओ बसना की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।इस गीत की रचना बसना विकास खण्ड के कर्मठ एवं नवाचारी शिक्षक डाक्टर वीरेन्द्र कुमार कर सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली ने किया है। यह गीत सरकारी स्कूलों में सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को अवगत कराते हुए सरकारी स्कूलों में बच्चों के प्रवेश को प्रोत्साहित करता है यह
स्कूल जाबो गीत शासकीय योजनाओं कापी किताब, गणवेश, सायकिल, छात्रवृत्ति, मध्यान्ह भोजन, हास्टल आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महासमुन्द, सारंगढ़ -बिलाईगढ, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के शिक्षको डाक्टर वीरेन्द्र कुमार कर, डाक्टर जगदीश हीरा साहू एवं पूनम सिंह साहू के संयुक्त तत्वाधान में 18जुन से शासकीय स्कूलों में नये सत्र के शुभारंभ पर प्रवेश उत्सव के लिए किया गया है।
इस सम्बन्ध में एस डी एम बसना श्री रविराज ठाकुर ने 100%बच्चो के प्रवेश उद्देश्य के लिए प्रेरणास्पद गीत के लिए डाक्टर वीरेन्द्र कुमार कर एवं टीम को बधाई दी एवं यह प्रवेश उत्सव
गीत पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में गूंजे एवं सभी पालक बन्धुओं को बच्चों के प्रवेश हेतु प्रेरित कर सके इस हेतु शुभकामनाएं दी।
संबोधन में बी ई ओ बसना जे आर डहरिया एवं त्रय ए बी ई ओ बद्री विशाल जोल्हे, लोकेश्वर कवर, विनोद कुमार शुक्ला ने अपने नवाचारी शिक्षकों को बधाई देते हुए सरकारी स्कूलों में प्रवेश उत्सव गीत के माध्यम से सभी बच्चों को प्रवेश कराने हेतु शिक्षको एवं पालक बन्धुओं से अपील की। ए बी ई ओ बद्री विशाल जोल्हे ने विकास खण्ड बसना के अपने नवाचारी शिक्षक डाक्टर वीरेन्द्र कुमार कर के प्रयास की सराहना करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्कूल जाबो गीत के माध्यम से विकास खण्ड बसना का नाम रौशन करने हेतु बधाई देते हुए इस नवाचारी कार्य की प्रशंसा की।यह गीत महासमुन्द डी ई ओ मोहन राव सावंत, बलौदाबाजार-भाटापारा डी ई ओ हिमांशु भारतीय, सारंगढ़ -बिलाईगढ डी ई ओ एस एन भगत के मार्गदर्शन में चरितार्थ किया गया है साथ ही विडियोग्राफी नन्द कुमार कुर्रे ने किया है। जनपद पंचायत बसना सी ई ओ सनत महादेवा एवं खिरोद्र पुरोहित प्रिंसिपल आत्मानंद विद्यालय बसना ने भी शाला प्रवेश उत्सव के लिए प्रेरणास्पद गीत एवं विकास खण्ड बसना के प्रयास की सराहना की।
बी आर सी बसना ललित देवता ने प्रवेश उत्सव में शिक्षको एवं पालक बन्धुओं को उत्साहित करते हुए कहा कि, एक बच्चा छूटा तो शिक्षा चक्र टुटा।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन अनिल साव एवं सरण दास ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों में शिक्षको गजानन भोई, अरूण प्रधान, हेमंत दास, पूर्णानन्द मिश्रा, वारिस कुमार,हीराधर साव, बद्री प्रसाद पुरोहित, सुरेश पटेल एडिशनल सी ई ओ बसना, कम्प्यूटर आपरेटर बी आर सी बसना विवेक साहु,छबिमन्यु षड़ंगी शिक्षक उपस्थित रहे।
फोटो