ट्रैक सीजी न्यूज संवाददाता कुलदीप भाटिया भिलोडा अरावली
शामलाजी पुलिस ने टाटा कंपनी के ट्रक नंबर को जब्त कर लिया। ट्रक से GJ-17-XX-0548, झाड़ू बनाने वाले खजूर ब्रांच के माल की आड़ में विभिन्न भारतीय ब्रांड की विदेशी शराब की पेटियां नं.-162 कुल बोतलें/क्वार्टस/बीयर टिन नं.6492 कीमती 8,09,640 रूपये। और तस्करी में प्रयुक्त टाटा कंपनी का एक ट्रक और अन्य सामान बरामद हुआ, कूल कीमत 16,11,640 रुपये का मुद्दा पकड़ने में सफल रही।
अरावली जिला पुलिस अधीक्षक शैफाली बरवाल नाओ ने अरावली जिले में शराबबंदी के घोंसले को खत्म करने के लिए सख्त वाहन जांच करने के निर्देश दिए और सीमा से आने वाली आंतरिक सड़कों पर नाकाबंदी स्थापित करके प्रभावी परिणाम उन्मुख अभियान चलाया, जिसके अनुसार शामलाजी पो.स राजस्थान से आने वाले संदिग्धों को गुजरात में शराब पहुंचाने से रोकने के लिए अंसोल पुलिस चेक पोस्ट पर शामलाजी पुलिस स्टेशन स्टाफ के जवानों के साथ पीओएस एनएस बारा को सूचना मिली कि एक टाटा कंपनी है ट्रक क्रमांक GJ-17-XX-0548 में विदेशी शराब भरी हुई थी और उसका चालक अंसोल सीमा से होकर गुजरात में प्रवेश कर रहा था, सूचना के आधार पर ट्रक और अन्य संदिग्ध वाहनों की जांच करते समय ट्रक क्रमांक GJ-17-XX-0548 को पकड़ा गया. सूचना पर पहुंची टाटा कंपनी ने रास्ता बंद कर ट्रक को रोका विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब की पेटियां नंबर-162 कुल बोतल/क्वार्टर/बीयर टिन नंबर 6492 कुल 8,09,640 रुपये और मोबाइल फोन नंबर-1। 2,000 रूपये एवं टाटा कंपनी के ट्रक क्रमांक जीजे- 17-XX-0548 से 8,00,000 रूपये एवं कुल 16,11,640 रूपये जब्त किये गये एवं ट्रक चालक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी।