उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह पं. क्र. 1282 की उपसमिति मर्रा के ग्राम मचान्दुर में ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया (09जून) को राजपूत वीर शिरोमणी, मातृभूमि रक्षक, “त्याग, शौर्य और वीरता” के महानायक,वीर पुत्र महाराणा प्रताप जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
राजपूत समाज के वयोवृद्ध ठा.अवधराम सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। राजपूत क्षत्रिय समाज के उपस्थित सदस्यों व बच्चों द्वारा महाराणा प्रताप जी के तैल्य चित्र पर आरती,माल्यार्पण व श्राद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया।
समाज के सचिव ठा. शरद सिंह ने कहा कि हम प्रत्येक वर्ष महाराणा प्रताप जी की जयंती पर गर्व से उनका स्मरण करते हैं। उनका अदम्य साहस, वीरता और मातृभूमि के प्रति समर्पण सदैव हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है। महाराणा प्रताप जी का जीवन हमें सिखाता है कि कठिनाइयों का सामना करते हुए भी हमें अपने सिद्धांतो पर अडिग रहना चाहिए।
उपस्थित सदस्यों ने इस विशेष दिन को साझा करते हुए उनकी वीरता व बलिदान को नमन करते हुए उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। इस अवसर पर ठा.अवधराम सिंह, रामकुमार बघेल, निरंजन सिंह राजपूत, राजेश सिंह बैस, शरद सिंह, फलेंद्र बैस, ताकेश्वर(राजू), सुरेश सिंह(बंटी), मुकेश बैस, आदित्य बैस, संतोष सिंह, नितिन बैस, मनोज सिंह, सानिध्य बैस, अभि, देव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।