ट्रैक सीजी ब्यूरो बीजापुर
विधायक बीजापुर विक्रम मंडावी को लोकसभा परिणाम पर चिंतन मनन करने के बजाए केदार पर बयान बाजी कर सुर्खियों में रहेने का प्रयास कर रहे है
उनका जो बयान है हास्यस्पद है केदार कश्यप के विधानसभा क्षेत्र से लीड पर जो विक्रम ने बयान दिया वह उनका झल्लाहट एव बौखलाहट है
विधानसभा चुनाव के दौरान जिस तरह से नारायनपुर एव बीजापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हुई एक भय का वातावरण निर्मित था वावजूद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पक्ष में कार्य किया उसका परिणाम रहा है कि भाजपा 50 हजार से अधिक वोट से जीत हासिल की
विधायक बीजापुर विक्रम मंडावी केदार कश्यप के खिलाफ बयान से पहले एक बार अपने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से सवाल कर लिए होते तो शायद विक्रम को सच्चाई आईना की तरह दिख जाता कि आखिर निष्क्रिय कौंन था
विक्रम मंडावी जिस तरह नक्सलियों के छोटे कैडर संगम सदस्यों के साथ मिलकर एक डर भय का माहौल बनाकर राजनिति करते है और अपने आप को मजबूत नेता समझते है वो कितने मजबूत है वह नगरीय क्षेत्र के परिणाम से उन्हें समझ आ जाना चाहिए भोपालपटनम मद्देड बीजापुर भैरमगढ़ के सारे बूथ पर आखिर वो पिछड़ क्यों गए उनके पास इसका कोई जबाब नही है उनको इस पर चितंन मनन करना छोड़ सुर्खियों में रहने के लिए माननीय प्रभारी मंत्री केदार कश्यप पर अनर्गल बयान बाजी कर रहे है
बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी कम लीड होना निष्क्रियता है तो मेरा आपसे एक ही सवाल आप 2018 का चुनाव 22 हजार से अधिक वोट से जीते थे तो 2023 का चुनाव महज 27 सो क्यों जीते दूसरी बात अजेय योद्धा लखमा अपने ही विधानसभा से क्यों पिछड़ गए आपके प्रदेश अध्यक्ष चित्रकोट से क्यों नही लखमा को लीड दिला पाए सच्च स्वीकार करे विक्रम निष्क्रिय भाजपा के नेता नही बल्कि कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता रहे जिस कारण आपको हार का सामना करना पड़ा और भजपा को जीत मिली क्योंकि हम लग्न निष्ठा समर्पण भाव से हमारे नेता व कार्यकर्ता महेनत किए जिसके कारण भाजपा का प्रत्याशी महेश कश्यप को जीत मिली
विधायक विक्रम मंडावी आप प्रमाणपत्र अपने पार्टी के नेताओ को दे आपकी प्रमाण पत्र की जरूरत हमारे नेताओं और कार्यकताओ को नही है आप कैसे है आप किसके सपोर्ट से कार्य करते है बीजापुर की जनता जान चुकी है बस सब्र रखो आपकी सच्चाई बहुत जल्द जनता के बीच आयेगी