(ट्रेक सीजी/ दिनेश नथानी) भानुप्रतापपुर विधानसभा में घटिया सड़क निर्माण को लेकर विधायक एक्शन मोड में . लोक निर्माण विभाग के द्वारा 2 वर्ष पूर्व में ही विनायकपुर से शिवनी मार्ग पर निर्माण कार्य किया गया है ,जिसमें कई तरह की उनियमितता पाई गई है. ग्रामीणों की शिकायत से घटिया सड़क निर्माण और ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने को लेकर कई खबरे प्रकाशित की जा रही थी , जिसे संज्ञान में लेते हुए आज खुद भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मनोज मंडावी गुणवत्ताहीन सड़क की जांच करने मौके पर पहुंचे.
इस दौरान भानुप्रतापपुर लोक निर्माण विभाग अधिकारी भी मौजूद थे , इस दौरान विधायक ने विनायकपुर से सिवनी गांव तक जाकर देखा जहां रास्ते में काफी गड्ढे थे , घटिया सड़क निर्माण देख विधायक ने अधिकारियों एवम ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई. विधायक ने अधिकारियों को कहा कि ऐसा काम नहीं चलेगा, ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत सही है. ठीक से काम कराओ, लोगों की बुनियादी सुविधाओं पर डाका मत डालो, भ्रष्टाचार करना बंद करो.” और 7 दिन के भीतर गुणवत्तापूर्ण काम करने को कहा ।