उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख ) छत्तीसगढ शासन खेल व युवा कल्याण विभाग दुर्ग द्वारा 21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2024= 25 का आयोजन जय शीतला स्पोर्ट्स क्लब कॉलेज ग्राउंड उतई मे किया गया जिसमें उतई के अलावाआसपास के गांव खोपली,डूमरडीह, पतोरा,डुंडेरा उमरपोटी आदि स्थानों से बड़ी संख्या में बच्चो ने भाग लिया ।कबड्डी प्रशिक्षण शिविर में जय शीतला स्पोर्ट्स क्लब के कोच मोहित साहु ने बच्चो को कबड्डी खेलकी बारीकियों से सभी को परिचय कराया ,खेल के नियम की जानकारी दिया गया।बच्चे इस शिविर में आकर बहुत उत्साहित हुए ।कबड्डी प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह पर मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद नरेंद्र साहू , अध्यक्षता नगर साहु समाज उतई के उपाध्यक्ष खुबीराम साहू सचिव गिरीश साहू (शिक्षक), कृति सूर्यवंशी छत्तीसगढ पुलिस, वर्षा वर्मा भूतपूर्व राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी, सोनू राजपूत ,दीपक चंद्राकर ,दीपक विश्वकर्मा उपस्थित होकर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया ,इस अवसर पर शिक्षक गिरीश साहु ने मानव जीवन में खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया ,भूतपूर्व राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी वर्षा वर्मा ने खेल को अपने जीवन में आत्मसात करने और पुराने समय के खेल व अभी वर्तमान समय के खेल के बारे में बताया ।सोनू राजपूत द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। उक्त जानकारी जय शीतला स्पोर्ट्स क्लब के कोच मोहित साहू द्वारा दिया गया।
Related Posts
Add A Comment