भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
कांग्रेस नेता मोनेश बंछोर ने राज्य में भाजपा की साय सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए जनता से छलावा करने वाली सरकार की संज्ञा दी है! उन्होंने कहा की शराबबंदी पर घड़ियाली आंसू बहाते हुए आए दिन आंदोलन करने वाली भाजपा आज प्रतिदिन 35 करोड़ से अधिक की शराब की बिक्री कर रही है और सालाना 11 हजार करोड़ रुपए से अधिक की शराब के व्यापार का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए शराब दुकानों में क्यू आर कोड़ जैसी पेमेंट सुविधा दी जाएगी! जो की सरकारी अस्पतालों,स्कूलों में दी जानी चाहिए थी! इसके अलावा अहातें भी शुरू कर दिए गए हैं!
मोनेश बंछोर ने महिलाओं से वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए महतारी वंदन योजना को चुनावी योजना कहा है जिसके अंतर्गत पहले तो सभी महिलाओं को प्रति माह हजार रुपए की चार किस्त प्रदान की गई और अब चुनाव हो जाने के बाद महिला बाल विकास मंत्री ने पात्रता की जांच करने का आदेश जारी कर दिया! इसके अलावा स्वसहायता समूहों की 30000 महिलाओं से रेडी टू ईट का रोजगार वापस दिलाने का वादा भी चुनावी जुमला साबित हुआ है!
बिजली की दरों में बढ़ोतरी से आम जनता के अलावा किसानों पर विशेष प्रभाव पड़ा है! प्रति माह राशन में प्रति व्यक्ति 7 किलो की जगह सिर्फ 5 किलो चावल दिया जा रहा है! शीघ्र ही स्वामी आत्मानंद स्कूलों की मुफ्त शिक्षा सुविधा बंद करके फीस लेने की तैयारी सरकार ने कर ली है!आरोप लगाते हुवे मोनेश बंछोर ने कहा की हर तरह से जनता त्रस्त है और विष्णुदेव सरकार मस्त है!