जिले में जल-स्त्रोतों के आस-पास वृक्षारोपण को किया जा रहा प्रोत्साहित
अनूपपुर 6 जून 2024/ जल गंगा संवर्धन अभियान में जल-स्त्रोतों के संरक्षण और साफ-सफाई के साथ-साथ इन स्थानों पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित किया जा रहा है। अनूपपुर जिले में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों में जल स्त्रोतो तथा नदी, तालाबो, कुआं, बावडी तथा अन्य जल स्त्रोतो के संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु ‘‘जल गंगा संवर्धन’’ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, अधिकारी एवं ग्रामीण बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभा रहे हैं तथा नदी, तालाब, बावड़ी इत्यादि के आस पास सफाई करके स्वच्छ एवं सुंदर बनाये रखने का संकल्प लिया जा रहा है। जिले में सभी नगर पालिका एवं जनपद पंचायतों द्वारा अपने-अपने स्तर पर अभियान संबंधी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। जल स्त्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए चलाये जा रहे जल-गंगा संवर्धन अभियान के दूसरे दिन अनूपपुर जिले के जल स्त्रोतों में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया।
‘‘अमरकंटक में जल स्त्रोतों में की गई स्वच्छता’’
इसी तारतम्य में नगर पालिका क्षेत्र अमरकंटक में अभियान के अंतर्गत पुष्कर डैम एवं रामघाट के साफ सफाई का कार्य नगर पालिका, कल्याण सेवा आश्रम व मृत्युंजय आश्रम तथा समाज सेवियों के भागीदारी से किया गया एवं नगर पालिका क्षेत्र अनूपपुर में वार्ड क्रमांक 10 स्थित विभिन्न कुओं का साफ सफाई कार्य कराया गया। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में अभियान के अंतर्गत ग्राम भेलमा में झिरना तालाब की साफ सफाई श्रमदान के माध्यम से की गई। जिले के ग्राम पंचायत गोडारू, खोडरी, भाटाडांड, परसवार, गोहन्ड्रा, बैहाटोला, थानगांव, बेलगांव, बसखली, उरतान, सिलपुर, निगवानी, पथरौड़ी, बगैहाटोला, साजाटोला, गुलीडांड़, उमरदा तथा बहेराबांध के विभिन्न तालाबों का गहरीकरण, स्वच्छता एवं तालाब की मेड़ पर पौधारोपण किया गया। इसी प्रकार जिले के विभिन्न अमृत सरोवर तालाबों में भी वृक्षारोपण किया गया।
‘‘कोतमा में कुओं की हुई सफाई’’
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत कोतमा नगरपालिका द्वारा कुओं तथा जल स्त्रोतों की साफ-सफाई की गई। इसी तरह नगर परिषद बनगवॉ में तालाब तथा बावड़ियों की स्वच्छता के लिए अभियान चलाया गया।