महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के मौके पर महाविद्यालय में उपस्थित स्टाफ ने प्राचार्य डॉक्टर एस बी कुमार सर के निर्देशन में पीपल बरगद आम पारिजात बेर पपीता जामुन ने आदि के पौधे एवं बीज गमलो में रोपित किया गया, ताकि मानसून आने पर इन पौधों को महाविद्यालय परिसर में रोपा जा सके। इसके अलावा महाविद्यालय की छात्राओं ने अपने-अपने ग्राम परिसर में आम नीम जामुन बर आदि के पौधे लगाकर एवं लोगों के बीच पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस बी कुमार ने सभी को पर्यावरण संरक्षण के पांच संकल्पों की शपथ दिलाई जिसमें
सूखे व गीले कचरे को अलग अलग रखना ताकि उन्हे सही से व्यवस्थित किया जा सके।पेट्रोल डीजल के वाहन का धुआं एवं पराली जलाने से होने वाले नुकसान से बचने के लिए ई -वाहन एवं साइकिल का उपयोग करना। पेड़ पौधों की कटाई से बचाना एवं अधिक से अधिक पौधारोपण को बढ़ावा देना। प्लास्टिक या पॉलीथिन के उपयोग को बंद करने का संकल्प लेकर पेपर बैग या कपड़े के बैग का उपयोग करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण समिति की महाविद्यालय सदस्य डॉक्टर श्वेतालाना नागल, भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री जगदीश खटकर, श्री अश्विनी लोधी, श्रीमती अहिल्या बंजारे ,विनोद बंजारे एवं कामिनी ने सहयोग प्रदान किया।
फोटो