गौरव चंद्राकर महासमुंद
हमारी भूमि: हमारा भविष्य: डॉ अनुसुइया
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं महाविद्यालय इको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य डॉ अनुसुइया अग्रवाल के निर्देशन में पर्यावरण दिवस मनाया गया। प्राचार्य डॉ. अनुसुइया अग्रवाल ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा हेतु जनमानस, महाविद्यालयीन अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से महाविद्यालय में 5 जून 2024 को पुनः विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है । हमारा सौभाग्य है कि हम छत्तीसगढ़ जैसे हरे-भरे प्रदेश के वासी हैं इस हरियाली को बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। विदित हो कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा 1972 में इसकी शुरुआत हुई थी। इस विशेष दिवस को मनाने के लिए प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की एक खास थीम होती है। पिछले साल यानी विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम “Solutions to Plastic Pollution” थी। यह थीम प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर आधारित है। इस साल विश्व पर्यावरण दिवस 2024 की थीम “Land Restoration, Desertification And Drought Resilience” है। इस थीम का फोकस ‘हमारी भूमि: हमारा भविष्य’ नारे के तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे पर केंद्रित है। इस वर्ष सऊदी अरब विश्व पर्यावरण दिवस वैश्विक समारोह की मेजबानी कर रहा है। नारी शक्ति पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की जिला संयोजक व जिला संगठक रासेयो डॉ. मालती तिवारी के मार्गदर्शन में शहीद स्मृति वन ऑक्सीजोन में पारस पीपल व बॉटनिकल गार्डन में आंवला का रोपण किया गया । डॉ. मालती तिवारी ने कहा कि पर्यावरण का अर्थ संपूर्ण प्राकृतिक परिवेश से है जिसमें हम रहते हैं। इसमें हमारे चारों ओर के सभी जीवित और निर्जीव तत्व शामिल होते हैं, जैसे कि हवा, पानी, मिट्टी, पेड़-पौधे, जानवर और अन्य जीव-जंतु। पर्यावरण के घटक परस्पर एक-दूसरे के साथ जुड़कर एक समग्र पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करते हैं। सभी को सीड बाल वितरण किया गया । इस अवसर पर डॉ. ई.पी. चेलक सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र , श्री अजय कुमार राजा कार्यक्रम आधिकारी रासेयो पुरुष इकाई, श्रीमती राजेश्वरी सोनी कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई व जिला सहसंयोजक नारी शक्ति पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन महासमुंद, महाविद्यालय कार्यालय प्रमुख श्री मुकेश कुमार साहू, श्री मनोज शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रकाशमणि साहू, दल नायक गोपी सिन्हा,मनोज देवांगन, सोनिया, शीतल, भुनेश्वरी, आरती उपस्थित रहे। स्वयंसेवक दिनेश साहू द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु ग्राम भोरिंग में नारा लेखन किया गया ।
फोटो