ट्रैक सीजी न्यूज़ (मुंगेली)
पथरिया ब्लॉक के अंतर्गत मंगलवार की सुबह बेलखुरी मोड़ के पास राजस्थानी ऊंट और भेड़ों का झुंड दिखाई दिया।इस दृश्य को देखकर युवाओं में काफी उत्साह नजर आया।कमांडो फिजिकल एकेडमी ग्रुप बेलखुरी के युवाओं ने राजस्थानियों को पुष्प देकर उनका स्वागत किया।युवाओं ने ऊंट बारे में जानकारी ली तो बताया कि राजस्थान की कृषि पद्धतियों में ऊंट का महत्वपूर्ण भूमिका रहती हैं।कठोर रेगिस्तानी परिस्थितियों में जीवित रहने की उनकी क्षमता के कारण,उनका उपयोग खेतों की जुताई और कृषि उपज के परिवहन के लिए किया जाता हैं। साथ ही सवारी करने,भार ढोने के लिए भी उपयुक्त होने की बात कहीं। ग्राम पंचायत बेलखुरी के युवा,शासकीय वीरांगना अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय पथरिया के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार राजपूत ने कहा कि राजस्थान का जहाज कहें जाने वाले ऊंट कहानी-कविताओं में पढ़ने को मिलता था।ऊंटों की सजावट बड़ी मनमोहक थी, ऊंट पर बच्चे भी बैठे हुए थे।वेशभूषा में औरतें घाघरा-कुर्ती और पुरुष धोती, कुर्ता,पेंट में नजर आए। सिर पर पगड़ी भी बड़ी मनमोहक थी।इस अवसर पर कमांडो फिजिकल एकेडमी ग्रुप बेलखुरी के संयोजक दौलत सिंह राजपूत, शासकीय वीरांगना अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय पथरिया के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार राजपूत, नितेश राजपूत, संतोष साहू, चंद्रपाल यादव, निलेश यादव, रीना यादव, खुशबू भारती और ममता पाटले मौजूद रहीं।
Related Posts
Add A Comment