महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
लोकसभा निर्वाचन 2024 मतगणना दिवस 4 जून के संबंध में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक ने प्रेस कांफ्रेस लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतगणना से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 4 जून को मतगणना स्थल कृषि उपज मंडी परिसर, पिटियाझर महासमुंद में प्रातः 8ः00 बजे से डाक मतपत्रों से मतगणना प्रारम्भ होगी। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निर्भय साहू एवं जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे।
कलेक्टर श्री मलिक ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 09 महासमुंद अंतर्गत जिले में कुल 6,27,648 मतदाताओं ने मतदान किया है। जिले में मतदान का कुल 72.41 प्रतिशत रहा। जिसमें विधानसभा 39-सरायपाली में 1,56,390, 40-बसना में 1,69,847, 41-खल्लारी में 1,53,893 एवं विधानसभा 42-महासमुंद में 1,47,518 मतदान हुआ है। जबकि सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र में 75.02 प्रतिशत मतदान रहा। महासमुंद जिले के चारों विधानसभा सीटों पर 73.19 प्रतिशत पुरुषों ने एवं 71.65 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया है। कलेक्टर ने बताया कि डाक मतपत्र की गणना प्रारम्भ होने के आधा घंटा पश्चात ईवीएम से मतगणना प्रारम्भ होगी। जिसके लिए विधानसभावार 14-14 मतगणना टेबल व पोस्टल बैलेट से गणना के लिए 16 मतगणना टेबल लगाए गए है। ईवीएम से मतगणना के लिए 72 मतगणना पर्यवेक्षक एवं 72 मतगणना सहायकों तथा डाक मतपत्र के लिए 22 मतगणना पर्यवेक्षक एवं 44 मतगणना सहायकों की ड्यूटी लगाई गई है। ईवीएम मशीन एवं डाक मतपत्र के मतगणना कार्य के सूक्ष्म निरीक्षण के लिए 108 माइक्रो ऑब्जर्वर को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सरायपाली विधानसभा अंतर्गत 270 मतदान केन्द्रों के लिए वोटिंग हुई थी इस तरह यहां 20 राउंड में मतगणना होगी। इसी तरह बसना में 21, खल्लारी में 20 एवं महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में 18 राउंड में मतगणना होगी।
मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सूची जो विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है, प्लास्टिक पेन या पेंसिल ले जा सकेंगे। मीडियाकर्मी मोबाईल और कैमरे मीडिया सेंटर तक ले जा सकेंगे तथा मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटका प्रतिबंधित रहेगा।मतगणना के लिए गर्मी को देखते हुए आवश्यक व्यवस्था की गई है। पर्याप्त मात्रा में पेयजल, कूलर और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं किए गए है। उन्होंने बताया कि परिसर में प्रवेश के लिए फोटोयुक्त परिचय पत्र अनिवार्य किया गया है।
फोटो