नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों से हटाएं जाएंगे अतिक्रमण- कलेक्टर
नदी, कुएं, तालाब, बावड़ियों आदि की सफाई के लिए जनभागीदारी से होंगी गतिविधियां
अनूपपुर 1 जून 2024/ कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि अनूपपुर जिले में 5 से 16 जून तक नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत जल स्त्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान की अवधि में हर जिले में जल के स्त्रोतों जैसे नदी, कुएं, तालाब, बावड़ियों, स्टॉप डैम आदि को स्वच्छ रखने और आवश्यकता होने पर उनके गहरीकरण के लिए गतिविधियां संचालित की जाएंगी। यह कार्य जनसहभागिता से होगा। कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में 5 से 16 जून तक जिले में जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के अंतर्गत नमामि गंगे अभियान के पूर्व तैयारियों के समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री अमन वैष्णव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा सहित जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सभी नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरचनाओं पर किये गये अतिक्रमणों को हटाया जाना सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि अभियान के तहत सभी सामाजिक, शासकीय, अशासकीय संस्थाओं, जनअभियान परिषद से जुड़े संगठनों को अभियान में शामिल करें। उन्होंने कहा कि जनसहभगिता से जल संरचनाओं का चयन किया जाए और जल स्त्रोतों के संरक्षण के लिए सघन जनजागृति के कार्यक्रम चलाये जाएं। इससे भविष्य के लिए जल संरक्षण के संबंध में कार्य योजना बनाने में मदद मिलेगी।
बैठक में कलेक्टर ने अभियान के अंतर्गत पौधारोपण करने के भी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पौधरोपण ऐसी जगह किया जाए जहां जल, मिट्टी, पौधों का रखरखाव, सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हो। कार्यक्रम में कराए गए कार्य गुणवत्तापूर्ण हो इसका भी अधिकारी विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने अमृत योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की भी जनपदवार जानकारी प्राप्त की। बैठक में कलेक्टर ने नगर पालिका एवं जनपदवार नदी, कुए, तालाब, बावड़ियों, स्टाप डैम इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर जनभागीदारी से जीर्णोद्धार कार्य करने के निर्देश दिए।