महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/गुरुवार को अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू ने नगर पालिका के विभाग प्रमुखो की बैठक लेकर जिले के नगरीय निकायों में संचालित विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे, स्वच्छता प्रभारी दिलीप चन्द्राकर, राष्ट्रीय शहरी अजिविका मिशन प्रबंधक अभिनव दुबे, स्वच्छ भारत मिशन समन्वयक नीतू प्रधान, स्थापना प्रभारी करण कुमार यादव, लोनिवि के दुर्गेश कुंजेकार एवं स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी नौशाद बक्श उपस्थित मौजूद रहे। बैठक में सबसे पहले हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान अधिकारियों से कहा कि वे हेल्पलाईन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें और इसमें तत्परता के साथ काम करें। हेल्पलाईन के प्रकरण लंबित नहीं रहने चाहिए, अन्यंथा जिम्मेदार व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, विश्कर्मा योजना, महतरी वंदन योजना, सहित नगरीय निकाय में स्वच्छता अभियान की समीक्षा के दौरान स्पष्ट निर्देश देते हुए शहर को साफ स्वच्छ बनाये रखा जाए। नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए। घर-घर जाकर कचरा एकत्र करने का कार्य व्यवस्थित एवं नियमित रूप से होना चाहिए।
फोटो