ग्रामीणों के बीच मास्टर रोल का किया वाचन
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक ने आज ग्राम पंचायत सिंघोड़ा में स्वीकृत तलीबंद तालाब गहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की। चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में गाद निकालने के लिए किसानों एवं ग्रामीणों के द्वारा स्वयं के खर्च से अपने खेतों में उपयोग के लिए मशीन से खुदाई करवाया गया है। जिसमें ग्रामीणों को किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है।सीईओ श्री एस. आलोक द्वारा पूर्व में हुए साफ सफाई का कार्य एवं पानी निकासी कार्य के मास्टर रोल का वाचन किया गया एवं ग्रामीणों एवं मजदूरों से जवाब तलब करने ग्रामीणों द्वारा कार्य सही तरीके से करना बतलाया गया। वर्तमान में जेसीबी मशीन से गाद निकालने का कार्य ग्रामीणों के आम सहमति से स्वयं के व्यय से करवाया गया है। इसमें मनरेगा योजना की राशि का उपयोग नहीं किया गया है तथा इस कार्य के लिए गांव में किसी भी ग्रामीणों, मजदूरों एवं किसानों को किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है।
फोटो