ट्रैक सी जी भोपालपटनम ब्लॉक संवाददाता गोविंद दुर्गम
मोबाइल नम्बर 8319659444दिनांक 29/05/2024
🔹थाना मददेड़ क्षेत्रान्तर्गत कोरंजेड़- बंदेपारा के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 08.00 लाख एवं 01.00 लाख के ईनामी माओवादी ढेर
🔹मौके से 01 महिला, 01 पुरूष माओवादी का शव, हथियार, विस्फोटक, वायरलेस सेट, नगद 30.00 हजार, पिटठू, माओवादी वर्दी, दवाईया, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री, साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद ।
🔹थाना मद्देड़ क्षेत्रान्तर्गत कोरंजेड़ के जंगलों में मद्देड़ एरिया कमेटी एसीएम बुचन्ना, विश्वनाथ, बामन एवं अन्य 15-20 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर की कार्यवाही ।
⏩जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 27/0,5/2024 को थाना मद्देड़ क्षेत्रान्तर्गत कोरंजेड़ एवं बंदेपारा के जंगलों में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के मद्देड़ एरिया कमेटी के एसीएम बुचन्ना, विश्वनाथ, बामन एवं अन्य 15-20 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर टीम अभियान पर निकली थी ।
⏩सर्च अभियान के दौरान दिनांक 2/05/2024 के सुबह 07 – 08 बजे के बीच कोरंजेड़-बंदेपारा के बीच जंगल में मुठभेड़ हुई । मुठभेड़ के बाद कार्डन एवं सर्च कार्यवाही के दौरान घटनास्थल से 01 महिला एवं 01 पुरूष माओवादी के शव के साथ 7.66 एमएम पिस्टल-01 नग , 12 बोर सिंगल शॉट बंदूक -01 नग , टिफिन बम-02 नग,12 नग जिलेटीन स्टीक, 8 मीटर कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज5 मीटर 500-500 के 60 नोट कुल 30.00 हजारू रूपये नगद, वायरलेस सेट-01 नग, माओवादी वर्दी, पिटठू, दवाईया, प्रतिबंधित माओवादी संगठन का प्रचार प्रसार की सामग्री एवं माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया ।
⏩घटना में मारे गये माओवादियों की पहचान :-
1. मनीला पूनेम ऊर्फ मनीला पदम पति नागेश पदम ऊर्फ प्रकाश उम्र 36 वर्ष निवासी बुरजी थाना गंगालूर , पदनाम- मद्देड़ एरिया कमेटी सदस्य (डीव्हीसीएम), ईनाम 08.00 लाख, वर्ष 2006 से माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत थी । हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आजगनी, अपहरण, बल्वा, आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में एक दर्जन से उपर अपराध पंजीबद्ध है l
2. मंगलू कुड़ियम पिता देवा उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी मांझीपारा स्कूलपारा कुज्जाकोंटा थाना फरसेगढ़, पदनाम- मद्देड़ एरिया कमेटी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर/पार्टी सदस्य, ईनाम – 01.00 लाख, वर्ष 1999 से माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत था । वर्ष 2007 में दंतेवाड़ा जेलब्रेक की घटना में शामिल था । इसके उपर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आजगनी, अपहरण, बल्वा, आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में कई अपराध पंजीबद्ध है ।
⏩घटना में मारे गये माओवादियों की पंचनामा, पीएम एवं अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।