नवागढ़ (ट्रैकसीजी न्यूज़/पुष्पराज मराठा) शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला लालपुर संकुल केंद्र मुरता में समर कैंप नियमित रूप से आयोजन किया जा रहा है
समर कैंप में बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को शामिल करते हुए प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधि को जोड़ते हुए ,चित्रकला, खेल गतिविधि कैरम बोर्ड, लूडो, मिट्टी के खिलौने, कबाड़ से जुगाड़ आवश्यक सामग्री, मिट्टी के खिलौने,ड्राइंग शीट वर्क को समूह के साथ बनाते सीख व समझ रहे हैं।आज दसवां दिवस सभी बच्चों के द्वारा पर्यावरण,विज्ञान विषय को जोड़ते हुए ड्राइंग शीट के माध्यम से जल संरक्षण, वायु प्रदूषण , पर्यावरण संरक्षण के फायदे को प्रदर्शित करते ड्राइंग सीट के माध्यम से चित्रकला में भाग लिए। आज लगभग 25 बच्चों ने समर कैंप में भाग लेकर अपनी उपस्थिति दिए। शिक्षक शान्त कुमार पटेल के द्वारा आज समर कैम्प में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को स्थल ले जाकर जल संरक्षण एवं पर्यावरण को कैसे बचाएं, विषयों पर चर्चा किया गया।पर्यावरण संरक्षण आमतौर पर पेड़ों और हरियाली के संरक्षण को दर्शाता है जिसमें व्यापक रूप से पेड़ पौधों लगाकर वन्य जीव का रक्षा कर सकते है, पानी का कम से कम उपयोग करें, सोकता निर्माण की कला अपनाएं इस प्रकार विस्तृत चर्चा कर सुझाव लिखकर लाने के लिए बोला गया। प्रधान पाठक श्री बृजपाल सिंह डाहिरे सर जी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत हमारे स्कूल लालपुर प्रांगण में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के प्रयास से छायादार वृक्ष गुलमोहर, कदम, पाम,अशोक, नीम, शीशम, करन,फलदार वृक्ष कटहल, आम रोपित किया गया है। सरपंच, पंच, ग्रामीण पालक गण के द्वारा समर कैम्प के माध्यम से छात्र-छात्राओं के सीखने के कलाओं को सराहा गया। समर कैंप के दसवां दिवस प्रधान पाठक श्री रामायण मन्हरे, श्री बृजपाल सिंह डाहिरे, शिक्षक श्री घनश्याम प्रसाद साहू, श्री मोतीराम पात्रे, शिक्षिका माधुरी चतुर्वेदी, शिक्षक शान्त कुमार पटेल एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
समर कैम्प लालपुर (मुरता)में छात्र-छात्रायें सीख रहे हैं जल संरक्षण एवं पर्यावरण को कैसे बचाएं
Previous Articleविधायक पुरंदर मिश्रा ने उड़ीसा में किया डोर टू डोर संपर्क
Related Posts
Add A Comment