गौरव चंद्राकर महासमुंद
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/25 से 26 मई 2024 तक स्पोर्ट्स अथार्टी ऑफ गुजरात स्टेडियम अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय मिक्सबॉक्सिंग चेम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य की टीम में महासमुंद जिले के बॉक्सर खिलाड़ियों 4 गोल्ड, 3 सिल्वर एवं 3 ब्रांस मैडल जीतकर न केवल महासमुंद जिले का अपितू छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन किये हैं। राज्य टीम के कोच वीरेंद्र कुमार डडसेना के नेतृत्व में भाग लेने वाली उक्त टीम में उत्कृष्ट एवं पूर्व में आयोजित प्रतियोगिताओ में पदक विजेताओं को स्थान दिया गया था।जिसमे महासमुंद जिले से कु.वंशिका चौहान (गोल्ड मैडल),कु भवनी बेहरा (गोल्ड मैडल),सूर्यकांत मिश्रा (गोल्ड मैडल),राजकुमार रोहिदास (गोल्ड मैडल) इसी तरह कु.प्रिंसी कुर्रे ( सिल्वर मैडल),कु.सिमरन चौहान (सिल्वर मैडल),कु प्रीति कुसुवाहा (सिल्वर मैडल) तथा कु.हरजीत कौर (ब्रांस मैडल),कु सना खान (ब्रांस मैडल),प्रांजल अग्रवाल,(ब्रांस मैडल) जीतकर जिले का गौरव बढ़ाये हैं।मिक्सबॉक्सिंग एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक बसना विधायक श्री सम्पत अग्रवाल,अध्यक्ष वरुण पाण्डेय,सचिव विनोद रायसगर,महासचिव वीरेंद्र कुमार डडसेना,उपाध्यक्ष अखिलेश आदित्य,सहसचिव रूखमणी रानू, कुमार गौरव,वर्षा देवांगन,कोषाध्यक्ष दीपक दुबे,अजय सोनी,हरीश चौहान, आकाश कुमार,अश्वनी जांगडे,मनीषा चौहान,हरिशंकर देवांगन,मृत्युंजय साहू,हरिश साहू,अभिषेक टण्डन, टेमन नेताम,आकांक्षा चन्द्रा,अनिल भार्गव,मालती राठौर,विनीता कसेर, राजीव लोचन धीवर,अरुण गुप्ता, किरण प्रजापति,ज्योति दयाल, आकाश कुमार,गोपाल राम, दीक्षा,अनिल गुप्ता,दीपक टण्डन, मृतुन्जय साहू,हरिश साहू,अभिषेक टण्डन,पायल गेडरे,हिना निषाद, अखिलेश उमरे,सेवती टोप्पो,मनीषा पटेल,कुसुम साहू,कृष्णा पटेल, शिवलाल पुडो,मधु विश्वकर्मा,गीता बरेठ,रीना बारले,हरिशंकर देवांगन, दीप्ति साहू,विनोद राठौर आदि ने खिलाड़ियों उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक जीतकर अपने अपने जिलों और छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन करने हेतु शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किए हैं और विश्वास व्यक्त किए हैं कि यह खिलाड़ी आने वाली समय में इंटरनेशनल लेवल पर पदक जीतकर जिले और प्रदेश का नाम अवश्य रोशन करेगे ।
फोटो