गौरव चंद्राकर महासमुंद
नवागांव के सतनामी समाज ने नशा मुक्त समाज बनाने लिया शपथ
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा सभी अठगंवा कमेटी के पदाधिकारियों को समाज में नशा उन्मूलन अभियान चलाने की अपील किया गया है।जिस पर पहल करते हुए जोगीडीपा (पटेवा) परिक्षेत्र के अध्यक्ष कुष्णकुमार कुर्रे व पदाधिकारियों ने ग्राम नवागांव में सामाजिक बैठक कर समाज जनों से नशामुक्त समाज बनाने आह्वान किया। बैठक में उपस्थित जिलाध्यक्ष विजय बंजारे ने समाज को संबोधित करते हुए मादक पदार्थ के निर्माण,विक्रय व उपयोग करने को सतनाम संस्कृति के खिलाफ बताया। नशापान के कारण शिक्षा रोजगार में प्रतिकुल प्रभाव पड़ता है साथ ही परिवार व समाज भी बदनाम होता है। अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें उच्च शिक्षा की फीस पुस्तक कापी के लिए समाज सहयोग करने तैयार है।ग्राम नवागांव में पचास घर के सतनामी समाज निवासरत है जहां एक भी छात्र बारहवीं उत्तीर्ण नहीं है,जो चिंतनीय है।
बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एक सुर में नशामुक्त समाज बनाने की सहमति दिया जिस पर अठगंवा कमेटी के अध्यक्ष कृष्णकुमार कुर्रे द्वारा गुरु घासीदास बाबा जी के छायाचित्र पर समाज जनों को शराब नहीं बनाने व नहीं बेचने की शपथ दिलाई गई। और सभी पदाधिकारियों ने अन्य गांवों में भी नशा उन्मूलन अभियान चलाने की बात कहें।
बैठक में संघर्ष समिति प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष हर्षवर्धन मन्नाडे व अठगंवा परिक्षेत्र के धनीराम महिपाल, विजय डहरिया, नीलकंठ जोल्हे, खेमराज भट्ठ, दयालुदास, नंदकुमार जोशी, मनोज कुर्रे, जगतारण मधुकर, तेजराम कुर्रे, छबीलाल लहरे, खिलावन हिरवानी, मनीराम जांगड़े, राजकुमार कुर्रे, मोहन कोसरिया, बाबूलाल बंजारे, मनबोधी लहरे, अमृत सिंह जांगड़े, अनिल जांगड़े,सुखराम जटवार, रामनाथ, अंजोरदास , सोमनाथ जांगड़े, सुखचंद , चंद्रिका मन्नाडे, राजकुमार खूंटे, उपस्थित रहे।
बैठक में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ग्राम इकाई का गठन भी किया गया जिसमे चंद्रिकाप्रसाद मन्नाडे ( अध्यक्ष ), सुखदेव ढिढ़ी ( उपाध्यक्ष ), अशोक कुमार डहरिया ( सचिव ), लोमश भारद्वाज ( कोषाध्यक्ष ) कांशीराम डहरिया ( भंडारी ) मनीराम टोंड्र, ( साटीदार) तथा भीमराव जांगड़े ( सलाहकार ) नियुक्त किया गया।
फोटो