शहडोल /कलेक्टर तरुण भटनागर ने अवैध खनिजों के उत्खनन, परिवहन व भंडारण करने वालों के विरुद्ध एफआईआर कराने के निर्देश जिला खनिज अधिकारी शहडोल को दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नवलपुर तहसील सोहागपुर के खसरा क्रमांक 2, 1567 रकवा 1.250 हे० के क्षेत्र में खनिज कोयला के अवैध उत्खनन के संबंध में प्रशमन सूचना पत्र पर तहसील सोहागपुर जिला शहडोल (म०प्र०) (अवैध उत्खननकर्ता) अवनीश तिवारी पिता कृष्णकांत तिवारी निवासी ग्राम नवलपुर, तहसील ब्यौहारी ग्राम सथनी के खसरा क्रमांक 22/7 रकवा 0.01600 हे० के अंश भाग में रेत का अवैध भण्डारण के संबंध में प्रशमन सूचना पत्र पर शिवप्रसाद सिंह पिता राजकुमार सिंह निवासी ग्राम दुर्गापुर तहसील ब्यौहारी जिला शहडोल (म०प्र०) (अवैध भण्डारण कर्ता) तहसील ब्यौहारी ग्राम सथनी के खसरा क्रमांक 205 रकवा 1.247हे० के अंश भाग में रेत अवैध भण्डारण के संबंध में प्रशमन सूचना पत्र पर उमंग सिंह पिता उमेश सिंह एवं नीरज सिंह पिता अनिल सिंह निवासी ग्राम सथनी तहसील ब्यौहारी जिला शहडोल (म०प्र०) (अवैध भण्डारण कर्ता) ग्राम बरहाई तहसील ब्यौहारी के खसरा क्रमांक 83/1/1 रकवा 0.1810 हे० के अंश भाग में रेत अवैध भण्डारण के संबंध में प्रशमन सूचना पत्र पर अजीत पिता रामधनी ब्राम्हण निवासी ग्राम बरहाई तहसील ब्यौहारी जिला शहडोल रामधार पिता रामधनी ब्राम्हण निवासी ग्राम बरहाई तहसील ब्यौहारी जिला शहडोल,ग्राम बरहाई तहसील ब्यौहारी के खसरा क्रमांक 81/1 रकवा 0.676 0 हे० के क्षेत्र में अवैध भण्डारण के संबंध में प्रशमन सूचना पत्र पर अशोक सिंह, संतोष सिंह, अमर सिंह, अमरजीत पिता श्री सुरेन्द्र सिंह, नागेन्द्र सिंह, हीरेन्द्र सिंह पिता भरतशरण सिंह, राघवेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह पिता अंबिका सिंह पुष्पेन्द्र सिंह पिता विष्णुप्रताप सिंह, योगेन्द्र सिंह पिता जनार्दन सिंह, बृजेन्द्र सिंह पिता बलभद्र सिंह सभी निवासी ग्राम बरहाई तहसील ब्यौहारी जिला शहडोल ग्राम गोरतरा तहसील सोहागपुर के खसरा क्रमांक 144/1 रकवा 0.494 एवं खसरा क्रमांक 144/2 रकवा 0.445 हे० क्षेत्र में रेत अवैध भण्डारण के संबंध में प्रशमन सूचना पत्र पर अमन यादव पिता मोती लाल यादव निवासी पुरानी बस्ती वार्ड नम्बर 28/37 जिला शहडोल नितेश यादव पिता आत्माराम यादव निवासी ग्राम गोरतरा तहसील सोहागपुर जिला शहडोल (अवैध भण्डारण कर्ता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश कलेक्टर ने जिला खनिज अधिकारी को दिए। इसी प्रकार तहसील ब्यौहारी ग्राम सथनी के खसरा क्रमांक 139/2/2 रकवा 0.0850 हे० के अंश भाग में रेत का अवैध भण्डारण के संबंध में प्रशमन सूचना पत्र पर गीता सिंह पति नारायण सिंह निवासी ग्राम सथनी तहसील ब्यौहारी जिला शहडोल (म०प्र०) (अवैध भण्डारण कर्ता, ग्राम लुकामपुर तहसील जैतपुर के खसरा क्रमांक 158, 159 रकवा 3. 641 हे० के अंशy भाग में अवैध भण्डारण के संबंध में प्रशमन सूचना पत्र पर(अवैध भण्डारण कर्ता)) मेसर्स सहकार ग्लोबल लिमिटेड आफिस नंबर 503 5वीं मंजिल वास्तु प्रेस्टीज न्यू लिंक रोड ऊपर तनिष्क, शोरूम अंधेरी वेस्ट मुबई हाल मुकाम सी-4 ग्रीन सिटी शहडोल जिला शहडोल (म०प्र०) (अवैध भण्डारण कर्ता) के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इसके अलावा शहड़ोल जिले में कई माह से शंकर, चेतन व डेविड अपने गुर्गों, लठैतों व बेरोजगार युवकों के दम पर रेत का अवैध कारोबार कर रहे थे, एएसआई की मौत के बाद अंडर ग्राउंड हो गए हैं। प्रशासन की पहुँच से दूर हो चुके हैं जल्द ही प्रशासन की रडार में आएंगे, क्यू कि चोर चोरी करना नही छोड़ सकता।
Previous Articleशराब के नशे में वृद्ध ने घर में लगाई फांसी,पुलिस जुटी जांच में
Related Posts
Add A Comment