उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) ग्राम मचांदुर की कु माधुरी यदु ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं बोर्ड परीक्षा में 91.66% अंक प्राप्त कर मचांदुर सहित पूरे उतई अंचल को गौरवान्वित किया। बचपन से ही मेधावी छात्रा रही माधुरी यदु ने कक्षा 8 वी में भी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज चयन परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की थी जिसमें प्रतिवर्ष 12000रू छात्र व्रित्ति प्राप्त कर रही है। उसकी सफलता पर विद्यालय परिवार,समस्त जनप्रतिनिधि समस्त ग्रामीणों एवं मार्गदर्शक शिक्षक,शिक्षिका,ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।ग्राम मचांदुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के होनहार विद्यार्थी रहें।माधुरी यदु ने अभावों और अपनी लगन से पढ़ाई कर छग बोर्ड परीक्षा 10 वी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पापा दूध भेजने का काम करते हैं,माँ श्रीमती दीपिका यदु,मनरेगा में रोजी मजदुरी का काम करते हैं। उनके चाचा प्रवीण यदु भाजयुमों अध्यक्ष उतई मंडल ने कहा कि हमारे घर की सभी बेटियों पढ़ाई में आगे हैं और माधुरी आगे जाकर कक्षा 12 वीं में अच्छे प्रतिशत से पास होंगे।हमारे ठेठवार समाज के लिए गौरव की बात हैं।अच्छे प्रतिशत से पास होने से पूरे परिवार में खुशी की लहर हैं। कुमारी माधुरी यदु ने माता पिता विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया।