रायपुर (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख ) साढ़े चार सौ करोड़ के कोल लेवी, और मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी की एफआईआर पर जांच कर रही ईओडब्ल्यू की टीम ने जेल याफ्ता निलंबित आईएएस रानू साहू, एसएएस अफसर सौम्या चौरसिया को प्रोटक्शन वारंट आज विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में पेश किया। दोनों इस समय न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। ईओडब्ल्यू इस मामले में पूछताछ के लिए 15 दिन की रिमांड पर देने का आवेदन लगाया था।
विशेष जज अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट में सुनवाई चल रही । दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने सौम्या चौरसिया और रानू साहू को 27 मई तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर सौंपा। वैसे विशेष न्यायालय ने पूर्व में पांच और तीन दिन की पूछताछ की अनुमति दी थी।
महादेव सट्टा अर्जुन यादव को 14 दिन की रिमांड
महादेव सट्टा मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार बर्खास्त सिपाही अर्जुन यादव को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। 8 की पहली रिमांड पूरी होने पर ईओडब्लू ने आज विशेष न्यायालय में पेश किया था। जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया । उसे ईओडब्लू ने मप्र के हिल स्टेशन पचमढ़ी से गिरफ्तार कर लाया था। इस पर सट्टे से मिली रकम को पुलिस अधिकारियों और राजनेताओं तक पहुंचाने का आरोप है।