शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :–लोगों को एक ही जगह पर सभी प्रकार के दस्तावेज समय सीमा में मिल सकें इसके लिए लोक सेवा केंद्र खोले गए हैं। आवेदक इन लोक सेवा केंद्र के माध्यम से भूमि से संबंधित दस्तावेज के नकल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है। इसके साथ ही विभिन्न प्रकरण और रिकॉर्ड की नकल भी लोकसभा केंद्र में आवेदन कर आसानी से प्राप्त की जा सकती है। लोक सेवा केंद्र में आवेदन करने से आवेदक को एक आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा जिससे कि वह आसानी से अपने आवेदन को ट्रैक कर सकता है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आवेदक को लोक सेवा केंद्र में निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।