तिल्दा नेवरा ट्रैक सीजी न्यूज़ रिपोर्टर शेखर यदु
तिल्दा नेवरा मिशन निजात नारकोटिक्स एवं ड्रग्स अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही और जागरूकता अभियान पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा है
तिल्दा नेवरा निजात के तहत अभियान चलाई जा रही है जो कि पुलिस की सराहनीय कार्य है लेकिन इसमें प्रश्न वाचक चिन्ह तब लगता है जब देखा जा रहा है कि शहर के चौक चौराहों पर अवैध शराब की बिक्री पुलिस की लाख कोशिशें के बाद रुकने का नाम नहीं ले रही है कहने को तो पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है लेकिन कार्यवाही सिर्फ और सिर्फ कुछ समय के लिए ही रहती है उसके बाद हालात फिर जैसे के तैसे हो जाते हैं पुलिस के द्वारा छोटे मछलियों को तो पकड़ ली जाती है लेकिन बड़े मगरमच्छों तक पहुंचाना अभी भी बाकी है शहर में सुबह शराब दुकान खुलने से पहले शराब दुकान बंद होने के बाद शराब की अवैध बिक्री को देखा जा सकता है सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि शहर में चल रहे ढाबों में भी शराब परोसी जाती है पुलिस एवं प्रशासन के लाख कोशिशें के बाद कोचिया प्रथा बंद होने का नाम नहीं ले रही है शहर में सिर्फ शराब ही नहीं और कई प्रकार की नशे की सामग्री की बिक्री पुलिस के नाक के नीचे चलती रहती है जिसे कहीं ना कहीं पुलिसिया कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़ा होते हैं शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक शराब एवं गांजा आम बात हो चुकी है जिसके शिकार हर वर्ग के लोग हो रहे हैं नशे के ग्रिप्त में अधिकतर नाबालिक या यूं कहे जो अभी जवानी के दहलीज पर कदम रखते हुए नवयुवक है वह अधिक हो रहे हैं नशे की लत ने कई घरों को बर्बाद किया हुआ है नशे के कारण कई मां-बाप अपने संतानों को खो चुके हैं क्षेत्र में आए दिन एक्सीडेंट की घटना सुनने को मिलती है अधिकतर घटना में शराब पीकर वाहन चलाना पाया गया है यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे मिशन निजात को कब तक पूर्ण सफलता मिलेगी और शहर में अवैध नशे के कारोबार को लगाम कब तक लगाया जा सकता है