सामायिक जप तप गुणानुवाद एवं मध्यान्ह में महामंगल पाठ होंगे
दुर्ग (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) छत्तीसगढ़ प्रवर्तक महाश्रमण लोकमान्य संत साधना एवं साधुता के स्वामी परम स्थविर संघ समन्वय विभूति संघ शिरोमणि समन्वय साधक श्रमण गौरव नवकार साधक ऋषिमंडल आराधक प्रातः स्मरणीय परम पूज्य गुरुदेव श्री रतन मुनि जी म.सा. के अंतेवासी सुशिष्य तपस्वी सेवाभावी उपप्रवर्तक गुरु रतन के अनन्य कृपा पात्र डॉक्टर परम पूज्य श्री सतीश मुनि जी महाराज साहब आदि ठाणा चार एवं खरतर गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री जिण मनोज्ञ सागर सुरिश्वरजी म. सा. के शिष्य रत्न मुनि श्री कल्पज्ञसागर जी म. सा. के शुभ सानिध्य में भीष्म प्रतिज्ञ चरित्र चूड़ामणि चर्चा चक्रवर्ती एक भव अवतारी श्रीमद् जैनाचार्य परम पूज्य श्री जयमल जी म. सा. का 228 वां पुण्य स्मृति दिवस सामायिक जप तप गुणानुवाद एवं मध्यान्ह में महामंगल पाठ के साथ आज 22 मई 2024 बुधवार ,वैशाख शुक्ल चतुर्दशी के दिन मनाया जा रहा है ।उपरोक्त कार्यक्रम विद्युत नगर दुर्ग स्थित नीलम चंद बाफना के निवास स्थान पदमालय में सुबह 8:00 से 9:30 बजे तक होगा। सभी श्रद्धालु जनों को उपस्थित रहकर सामायिक साधना कर अतिथि सेवा गुरू सेवा का शुभ अवसर प्रदान करने का निवेदन डॉक्टर चंदर बाफना तथा सोमेश बाफना ने किया है। यह जानकारी महादेव तथा सोनू ने दी है।