बागबाहरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/दिनाँक 16 मई 2024 को कौड़िया परिक्षेत्र का वार्षिक बैठक नव निर्मित बंजारा छात्रावास बागबाहरा में रखा गया सम्मेलन के सभापति श्री गोकुल नायक अध्यक्ष शिवरीनारायण महासभा एवम उप सभापति श्री ऊदल सिंह नायक फुलझर परिक्षेत्र अध्यक्ष साथ ही सभा का अध्यक्षता कौड़िया परिक्षेत्र के अध्यक्ष भोपाल नायक के मुख्य आतिथ्य में सम्पन हुआ।सम्मेलन में महासभा अंतर्गत सभी परिक्षेत्रों के अध्यक्ष एवम lपदाधिकारी गणो के साथ ही कौड़िया परिक्षेत्र के सभी टांडा नायक बन्धु ,डाहो करभारी वरिष्ट समाज सेवक ,मातृशक्ति,एवम सामाजिक बन्धुओ कर्मचारियों का बड़ी संख्या में उपस्थिति देखने को मिला।
सम्मेलन का शुरुवात सभी ईस्ट देवो के पूजा अर्चना करने के पश्चात सामाजिक एजेंडों पर क्रमशः सुरुवात किया गया जिसमें प्रमुख रूप से अतिथि गणो का स्वागत उद्बोधन से सुरु हुआ सर्व प्रथम वर्तमान में कक्षा 10 वी 12 वी में प्रथम द्वितीय,तृतीय स्थान में उतीर्ण बच्चों को श्री प्रमोद नायक खनिज अधिकारी,अजय नायक अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ एवम सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा नगद एवम कौड़ियां परिक्षेत्र द्वारा प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया पश्चात अध्यकसीय उद्बोधन में श्री भोपाल नायक जी द्वारा विगत पांच वर्षों का विकास कार्य एवम किये गए प्रयासों पर फ़ोकस किया गया सचिव हीरासिंह द्वारा आय व्यय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवम इस वर्ष कौड़िया क्षेत्र का नवीन कार्यकारिणी गठन की बात कही तत पश्चात फुलझर क्षेत्र के पूर्व संचालक मोहन बंजारा ने समाज में शिक्षा एवम स्व रोजगार साथ ही कौड़िया क्षेत्र में हुए विकास पर बिंदुवार प्रसन्नता ब्यक्त किये।अंत मे महासभा के अध्यक्ष श्री गोकुल नायक जी द्वारा कौड़िया क्षेत्र में हुए विकास कार्यो को अदभुत विकास कार्य की संज्ञा देते हुए सभी पदाधिकारियों सामाजिक टांडा नायक बन्धुओ एवम सभी वरिष्ट सामाजिक बन्धुओ को बधाई शुभकामनाएं दिए एवम ऐसे ही सभी परिक्षेत्र विकास करें निरन्तर अपने प्रयासों पर बने रहे सामाजिक समरसता की भावना बनी रहे शिक्षा पर ज्यादा फोकस करें एक शिक्षित समाज का निर्माण करें अपने पूर्वजों की ब्यापार को बनाये रखे हम सब की जिम्मेदारी है।उदबोधन के बाद क्रमशः एजेंडा नवीन कार्यकारिणी पर चर्चा किया गया जिसमें कौड़िया क्षेत्र अंतर्गत सभी टांडा नायकों द्वारा आपसी सहमति बना कर पुनः भोपाल नायक जी को तीन वर्ष हेतु निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया एवम कार्यकारिणी में परिवर्तन करते हुए श्री गुहारामनायक जी को कार्यकारी अध्यक्ष श्री पारस नायक जी को संचालक एवम श्री रवि नायक जी को सचिव एवम अन्य नए कार्यकारिणी की घोषणा किया गया । श्री भोपाल नायक जी के नेतृत्व से समूचे कौड़िया क्षेत्र साथ ही सभी परिक्षेत्र के पदाधिकारियों ने सराहना जाहिर किये एवम पुनः जिम्मेदारी मिलने पर बधाई संदेश भी दिए।इस अवसर पर महासभा अध्यक्ष एवम पदाधिकारी गण समस्त परिक्षेत्र अध्यक्ष एवम पदाधिकारी गण कौड़िया क्षेत्र के पदाधिकारी एवम सामाजिक बन्धु गण साथ ही बड़ी संख्या में मातृ शक्ति ,युवा सामाजिक बन्धु गण उपस्थित थे।सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हेमसिंह नायक जनपद सदस्य,लोक सिंह ,राजेश नायक,भुनेश्वर,पारस नायक,कन्हैया ,प्यारी,रामलाल,के,वरिष्ठ समाजसेवी भाऊ राम,निर्भय,श्यामनायक,परमानंद,इंदल,हेमसिंह ,लखननायक,देवा,करतार,रवि,नित राम,दशरथी,अजय,मदन बंजारा,चंद्रेश, दिगेंद्र गणेश,नेहरू,बबलू, करण नायक,हीरा सिंह,अशोक,भानपुर,सुनसुनिया टांडा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
फोटो