पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/शासकीय प्राथमिक शाला मोहगांव विकास खंड पिथौरा जिला महासमुन्द में 16 मई दिन गुरुवार को स्व. श्रीमती शोभावती प्रधान एवं स्व. श्री कामदार प्रधान की स्मृति में नवोदय प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय हेतु चयनित 74 छात्रों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विद्या भूषण सतपथी मंत्री फुलझर सेवा समिति थे एवं अध्यक्षता श्री जगदीश कुमार प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल मोहगांव ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में मीनकेतन दास शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सलडीह प्राचार्य, श्रीमती चंद्रमा टिकेलाल भोई सरपंच ग्राम पंचायत मोहगांव, तहसील कुमार नायक अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति भैरोपुर, विजय बारीक अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति मोहगांव, आशीष कुमार प्रधान अध्यक्ष रामचंडी व्यापारी प्रकोष्ठ सांकरा और अविनाश चन्द्र साहू अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ कोलता समाज रायपुर संभाग, श्री एम. एल. साव सेवा निवृत्त प्रधान पाठक मोहगांव आमंत्रित थे। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात अतिथियों को तिलक लगाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । विद्यालय के प्रधान पाठक भोजराज प्रधान ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि मेरे द्वारा पिछले 10 वर्षों से नवोदय चयन परीक्षा की निःशुल्क तैयारी कराई जा रही है और चयनित बच्चों को अपने माता-पिता की स्मृति में स्मृति चिन्ह और मैडल देकर सम्मानित किया जाता है । पिछले पाँच वर्ष में मेरे मार्गदर्शन में 74 बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली के लिए चयन हुआ है इन बच्चों को कोरोनाकाल के बाद से सम्मानित नही किया जा सका था, इन सभी बच्चों को इस समारोह में सम्मानित किया जाएगा । तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों के द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी । कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय के प्रधान पाठक भोजराज प्रधान के माता-पिता की स्मृति में समर्पित स्मृति चिन्ह और मैडल से अतिथियों के द्वारा सभी प्रतिभावान बच्चों और प्रयास विद्यालय हेतु चयनित कु. अनुपमा साहू और नन्दलाल विशाल को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर गॉंव के सबसे वयोवृद्ध श्री जयदेव बारीक और भैरोपुर विद्यालय के सफाई कर्मचारी मंजीत सागर और माधव बर्गे को भी भोजराज प्रधान के सौजन्य से साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया । अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि श्री मीनकेतन दास जी के द्वारा भी वर्ष 2023 और 2024 में चयनित 30 बच्चों को अपनी पुत्री अजिता दास की स्मृति में स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । दास जी पिछले छः वर्षों से भोजराज प्रधान के विद्यालय से चयनित बच्चों को सम्मानित किया जा रहा है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विद्या भूषण सतपथी ने कहा कि सरकारी स्कूल के शिक्षक भोजराज प्रधान बच्चों को नवोदय विद्यालय की केवल तैयारी ही नहीं करा रहे हैं, ये पीढ़ी निर्माण कर रहे हैं, समाज निर्माण कर रहे हैं, और बच्चों को इस मंच से सम्मानित करने का अभिनव पहल भी समाज को नई दिशा देगी। एक साथ एक विद्यालय से 18 बच्चों का चयनित होना इनके लगन को दर्शाता है । विशिष्ठ अतिथि श्री मीनकेतन दास जी ने कहा कि मैं पिछले कई वर्षों से भोजराज प्रधान और उनके कार्यों को देख रहा हूँ, हर वर्ष इनके विद्यालय से नवोदय चयन का नया रिकॉर्ड बन रहा है । एक ही स्कूल से 23% बच्चों का चयन होना अकल्पनीय है, प्रधान जी इस अंचल के बच्चों का भविष्य निर्माण कर रहे हैं, ये इस अंचल के गौरव हैं । श्री एम एल साव जी ने कहा कि मैं इस विद्यालय में लम्बे समय तक पदस्थ था और ग्रामवासियों के सहयोग से विषम परिस्थितियों में 14 वर्ष तक जन भागीदारी हाई स्कूल का संचालन किये । आज प्रधान जी के परिश्रम और इनके बच्चों की सफलता देखकर सुखद अनुभूति हो रही है, प्रधान जी के द्वारा माता-पिता की स्मृति में बच्चों को सम्मानित करने से बच्चे प्रेरित होंगे । श्री आशीष कुमार प्रधान रामचंडी व्यापारी प्रकोष्ठ सांकरा की ओर से प्राथमिक शाला मोहगांव को 12 प्लास्टिक कुर्सियां भेंट की गई और अगले सत्र में 21 गरीब बच्चों को स्कूल बैग देने की घोषणा की गई । अपने संबोधन में भोजराज प्रधान के द्वारा किये जा रहे सेवा की सराहना की गई। ग्रामवासियों की ओर से अरुण कुमार कर ने कहा कि हमारे गांव के ही सुपुत्र भोजराज प्रधान जब से प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ होकर हमारे गांव आये हैं हमारे गांव में शिक्षा का माहौल निर्मित हो गया है और गांव का नाम रोशन हो रहा है । हाई स्कूल के प्राचार्य जगदीश कुमार जी के द्वारा सभी अतिथियों उपस्थित पालकों और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया गया, बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी । इस गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन शाला परिवार और ग्रामवासियों के सहयोग भोजराज प्रधान और उनके परिवार के सौजन्य से अयोजित किया गया था । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक गौरीशंकर पण्डा ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य जगदीश कुमार, व्याख्याता अहीर कुमार बरिहा, पूर्व मा. शा. प्रधान पाठक रविलाल प्रधान, शिक्षक हेमन्त कुमार कर , रेखा प्रधान, तेजस्विनी प्रधान, कविता बढ़ाई शिक्षिका, विजय बारीक, रोहित प्रधान, प्रणव प्रधान, देवराज प्रधान, प्रीतम कर, वीरेंद्र बढ़ाई, रत्नाकर प्रधान, सदानन्द बारीक, प्रमोद बढ़ाई, मोहन साव, लक्ष्मण भोई, प्रह्ललाद प्रधान, हेमसागर बारीक, दिब्यानन्द बारीक, छोटेलाल जागेश्वर, सहित समस्त ग्रामवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
फोटो