भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) सूरज कुमार साहू ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 87%अंक प्राप्त कर परिवार एवं नगर का गौरव बढ़ाया है |वो छ. ग. के प्रतिष्ठित कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत लाइजनिंग ऑफिसर गणेश नगर जामुल निवासी ईश्वर साहू एवं श्रीमती सावित्री साहू के पुत्र है | सूरज कुमार साहू नालंदा इंग्लिश मीडियम भिलाई के छात्र है कक्षा में उन्होंने तीसरा रैंक प्राप्त किया एवं नॉलेज कोचिंग क्लासेस में पहला रैंक प्राप्त किया |सूरज कुमार साहू पढ़ाई के साथ रूबीक्स क्यूब में रूचि रखते है । उन्होंने रूबीक्स क्यूब प्रतियोगिता मे कई बार भाग लेकर प्रथम स्थान सुरक्षित किया है |
सूरज कुमार साहू की बहन चांदनी साहू बी. कॉम. द्वितीय वर्ष की छात्रा है एवं सी. ए. की पढ़ाई कर रही है | सूरज कुमार साहू आगे की पढ़ाई गणित विषय पर पूरी कर आई आई टी मे अपना भविष्य बनाने की चाहत रखते है | उन्होंने अपने इस उपलब्धि पर परिजनों, शाला परिवार के सभी गुरुजनों एवं नॉलेज कोचिंग कलासेस जामुल को श्रेय दिया है | सूरज कुमार साहू शुरू से ही प्रतिभाशाली छात्र रहे है |
उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों, ईष्ट मित्रों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है |
Previous Articleपचरी में पानी के लिए हाहाकार, बुंद बुंद के लिए तरस रहे हैं लोग
Next Article प्रख्यात ने 96.8 प्रतिशत अंक किया हासिल
Related Posts
Add A Comment