पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/सत्र 2024 25 के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रवेश के लिए आज लॉटरी निकाली गई। शासन के निर्देशानुसार कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 10 अप्रैल से 5 तक प्रत्येक कक्षा में 50 की दर्ज संख्या के लिए आवेदन फार्म मंगाई गई थी।यदि किसी कक्षा में संख्या से अधिक आवेदन फार्म प्राप्त होते हैं तो उस कक्षा के लिए लॉटरी निकलना है,ऐसा निर्देश प्राप्त हुआ था।कक्षा प्रवेश शासन के निर्देशानुसार 50% बालिकाओं के लिए सुरक्षित 25 प्रतिशत बीपीएल कार्ड धारी 25% का लॉटरी निकलना था ।जिसमें कक्षा तीसरी के लिए अधिक आवेदन फार्म प्राप्त हुए थे । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यम विद्यालय के प्राचार्य श्री दीपक देवांगन सर जी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह पता चला की कक्षा तीसरी में 03 सीट के लिए 6 अतिरिक्त आवेदन फार्म प्राप्त हुए थे ।जिसका आज दिनांक 15 5 2024 को सुबह 9:00 बजे विकासखंड शिक्षा अधिकारी पिथौरा प्रतिनिधि के रूप मेंउपस्थित श्री गौतम प्रसाद कनेर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक पिथौरा और श्रीमती खेमलता प्रधान संकुल स्रोत समन्वयक सांकरा की उपस्थिति एवं विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता श्री श्रीधर भोई , समस्त पालक एवं स्वामी आत्मानंद के समस्त स्टाफ के मौजूदगी में यह लॉटरी निकाली गई, जो पूर्णतह पारदर्शी था। इस प्रक्रिया में तीन बच्चों का चयन किया गया इस चयन प्रक्रिया से उपस्थित पालक श्री नरेश साहू पाटन दादर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन ने बहुत ही अच्छा चयन प्रक्रिया लागू किया है, जो पूर्ण रूप से पारदर्शी है। श्री अजय नायक व्याख्याता गणित के द्वारा अन्य शिक्षकों के सहयोग से इस चयन प्रक्रिया को संपन्न कराया। इस मौके पर गौतम प्रसाद कनेर बीआरसीसी पिथौरा, खेमलता प्रधान समन्वयक सांकरा शिक्षक लॉटरी पढ़ती कार्यक्रम में शामिल हुए।
फोटो