दूर्ग ग्रामीण (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) बिना ट्यूशन ब् कोचिंग के सेल्फ मेहनत के माध्यम से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोपलीं के क्क्षा 12 बी के छात्र सोहन यादव ने गणित मे 91% 100 में 100 अंक हासिल किया है।बहुत ही प्रतिभा के धनी कठिन संघर्ष करते हुवे उन्होंने टॉप किया है।ऐसे प्रतिभाशाली छात्र का ग्रामीणो ने स्वागत सम्मान कर आगे पढ़ाई हेतु आर्थिक सहयोग भी प्रदान कीया। जी एल साहू , आर के बारले, दिनेश बघेल ने प्रोत्साहन हेतु 5000 रुपए ,युवराज साहू ने 5000 रुपए , चेलाराम साहू ने 2000 रुपए तथा सरपंच मंजू वर्मा विशेष प्रोत्साहन राशि व मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा के द्वारा बच्चे को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर आगे बढ़ ने हर संभव मदद का आश्वासन प्रदान किया। इस अवसर में बालक के पिताजी चेलाराम, माता श्रीमती दीपिका यादव ,दादा नकुल यादव, पिलाराम यादव ,पुरेन्द्र वर्मा, शत्रुहन यादव उपस्थित थे
Previous Articleमतवारी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ठ/स्टाफ ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते बधाई दी
Next Article सफलता की कहानी समावेशी शिक्षा सरायपाली
Related Posts
Add A Comment