दैनिक ट्रैक सीजी, कवर्धा। शहद प्रसंस्करण केंद्र बोड़ला में अंकित कुमार (आई एफ एस) प्रबंध संचालक ने किया भ्रमण।अरुणांचल प्रदेश फॉरेस्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अध्ययन भ्रमण प्रवास हुआ । जिसमे बोड़ला प्रसंस्करण केन्द्र मे प्रसंस्कृत होने वाले उत्पाद जैसे शहद प्रसंस्करण, मिलेट प्रसंस्करण व माहूल पत्ता उत्पाद के प्रसंस्करण एवम पैकेजिंग का कार्य के बारे में अवगत कराया गया एवं संबंधित जानकारी दिया गया।
उपरोक्त प्रवास कार्यक्रम में बोधन बारीक, उप प्रबंधक संघ मुख्यालय, जे एस चौहान,उप प्रबंध संचालक जिला यूनियन कवर्धा , आशीष आर्य, उप वनमंडलाधिकारी कवर्धा, एल. एन सोनी, परिक्षेत्राधिकारी, कुलदीप पटेल वनधन मैनेजर (प्रसंस्करण), सुशील शर्मा,व संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, समूह के सदस्य उपस्थित रहे।
शहद प्रसंस्करण केंद्र बोड़ला में अंकित कुमार (आई एफ एस) प्रबंध संचालक ने किया भ्रमण
Related Posts
Add A Comment