महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/स्थानीय बीटीआई रोड स्थित भरत लीला मेंशन में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ आज 12 मई को भव्य कलश यात्रा के साथ किया जाएगा। साथ ही श्री गणेश पूजन, पितृेश्वर पूजन, गाैकरण कथा का वाचन आचार्य नरेंद्र नयन शास्त्री (चाय वाले बाबा) सिलयारी धाम छग के श्रीमुख से होगा। उक्त भक्तिमय आयोजन श्रीमती लीलादेवी चंद्राकर, आलोक चंद्राकर-श्रीमती सुष्मिता चंद्राकर परिवार द्वारा किया जा रहा है। साथ ही प्रतिदिन कथा का समय दोपहर 3 बजे रखा गया है। इस अवसर पर प्रथम दिवस के कार्यक्रम पश्चात 13 मई को श्रीमद् भागवत कथा आरंभ व परीक्षित जन्म, 14 को कपिल देव कथा, ध्रुव चरित्र, जड़ भरत कथा, 15 को प्रहलाद चरित्र, समुद्र मंथन एवं वामन अवतार, 16 को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 17 को कृष्ण लीला, गोवर्धन उत्सव, एवं छप्पन भोग, 18 को बैकुंठ दर्शन, राम पंचाध्यायी, कंस वध एवं रूकमणी विवाह कथा प्रसंग, 19 को द्वारिका दर्शन, सुदामा चरित्र, ृकृष्ण उद्धव संवाद एवं श्रीमद् भागवत कथा का समापन, फूलों की होली तथा अंतिम दिवस 20 को गीता, तुलसी वर्षा हवन के बाद भक्तों के लिये भंडारा का आयोजन भी किया गया है। आयोजको ने भक्तों को कथा श्रवण में शामिल होने कहा है।
Previous Articleतिल्दा नेवरा बिजली विभाग की खुली पोल शहर में घंटे तक लाइट बंद
Related Posts
Add A Comment