पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/ ब्राह्मण समाज पिथौरा द्वारा वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया को पड़ने वाले विप्रजनों के आराध्य देव भगवान परशुराम का प्राकट्य उत्सव धूमधाम से मनाया गया । भगवान विष्णु के छटे अवतार भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही विप्रजन जुटे रहे । विप्रजनों ने स्थानीय थानेश्वर मंदिर में हवन पूजन कर भगवान परशुराम की महाआरती की व दीप जलाकर भगवान को भोग प्रसाद अर्पित कर परिवारजनों व सभी के सुखसमृद्धि की कामना की ततपश्चात प्रसाद वितरण कर एक दूसरे को भगवान परशुराम जन्मोत्सव की बधाई दी । सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष कांशीराम भकलु शर्मा ने विप्रजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान परशुराम दया व करुणा के साथ ही अपने शौर्य और पराक्रम के लिए पूज्यनीय है । अपने तप और पराक्रम से समाज मे समता और न्याय की स्थापना करने वाले भगवान परशुराम के आदर्श युगों युगों तक मानव जाति की प्रेरणा का केंद्र रहेंगे । युवा ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने युगों युगों तक अपने सामर्थ्य का लोहा मनवाने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि भगवान् परशुरामजी का चरित्र वैदिक और पौराणिक इतिहास में सबसे व्यापक है । आज आधुनिकता के युग मे भी हम सभी विप्रजनों को हमारी संस्कृति व परंपराओं को ध्यान में रख आगे बढ़ना है क्योकि हर युग मे ब्राह्मणों का गौरवशाली इतिहास रहा है । कार्यक्रम में रमाशंकर तिवारी , सतीश शर्मा , सुरेंद्र मुन्नू पांडे , राजेश मिश्रा , विवेक दीक्षित , गोपाल पांडे , गोपाल शर्मा , कृष्णा शर्मा , रामु तिवारी , कोमल चौबे , कनक तिवारी , अंशुल तिवारी , प्रियांशु दीक्षित , कनक तिवारी .स्वतंत्र पांडे सहित विप्रजन उपस्थित थे ।
फोटो