संवाददाता :नवीन जांगड़े।
बता दे की पामगढ़
अंचल के उत्कृष्ट संस्थान छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति हायर सेकंडरी स्कूल पामगढ़,जिला जांजगीर-चाम्पा ने इस बार फिर उत्कृष्ट परिणाम देकर अंचल का नाम रोशन किया।
कक्षा 10वी में आकाश कुमार 93.66% लेकर टॉप किया और 56 विद्यार्थी 70%से ऊपर एवं 98 विद्यार्थी प्रथम स्थान पर रहे।इसी तरह 12 वीं में आयुष कुमार 89%के साथ टॉप किया और 35 विद्यार्थी 70%से ऊपर एवं 78 विद्यार्थी प्रथम स्थान पर रहे। विद्यालय का औसत परिणाम लगभग 80 प्रतिशत से ऊपर रहा।माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परिणाम जारी होते ही संस्था के डारेक्टर शकुंतला बनर्जी ने क्लिक कर व मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं प्रेषित किये।
सन 2001से संचालित यह संस्थान अपने गौरवमयी इतिहास के लिए जाना जाता है।यहाँ अपने बच्चों को पढ़ाने वाले अभिभावक अपने आप में गर्व महसूस करते हैं कि हम इस संस्थान से जुड़े हुए हैं।बेहतर परिणाम के साथ-साथ यह संस्थान अभी तक हजारों बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर,शिक्षक प्रसासनिक अधिकारी/कर्मचारी बनाया है। यहां से पढ़कर निकलने वाले विद्यार्थी कई विश्वविद्यालयों में टॉप कर गोल्डमेडल प्राप्त किया है।आज लोग इस संस्थान पर गर्व करते हैं।हम अपने सम्माननीय पालकों के आभारी हैं जिन्होंने हम पर विश्वास किया।हम विश्वास दिलाते हैं कि आपके होनहार बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण में निरंतर प्रयास करते रहेंगे।हम वादा करते हैं कि आपके हर सपने हमारा संकल्प होगा।
कक्षा 12 वीं के हमारे गौरव–
आयुष दिनकर- 89%,लक्ष्मी, -85.8आकाश साहू,84.8,अनुभा निराला- 84.6,दीपक खूंटे- 83.8,अमित साहू-83.6,प्रियंका बंजारे- 81.2,रिया बघेल- 81.2,अमृता रत्नाकर- 79.6, अंजलि रत्नाकर- 79.4,कुमकुम खूंटे- 79.4,निशा टण्डन- 79.2,
प्रेम बघेल- 78.4,केशव देवांगन- 77.8,विद्या भारद्वाज- 77.4,भावेश सिंह- 77.2,रमेश साहू- 76.6,अनुराग- 76.4,गगन बनर्जी- 76.4,करन लहरे- 76
लक्की लहरे- 75.8,शाहिल दिव्य- 75.8,खिलेश श्रीवास- 75.2,लेंसी -75.2,रानी कुर्रे- 74.2,प्राची साहू- 73.8,केवल टण्डन- 73.4,विवेक खरे- 71.6
अमितेश वानी- 71,निधि यादव- 70.6,निधि बंजारे- 70.4,विकास कुमार- 70.4,प्रभात कुमार कश्यप- 70.2
कक्षा दसवीं के हमारे गौरव
आकाश कुर्रे- 93.6,दीपाली सिन्हा- 93.3,नन्दनी कश्यप- 92.1,प्रकृति दिव्य- 91.3
यामिनी- 90.6,नीलेश – 90.1
डॉली साहू- 90,सोमेश बघेल- 89.1,आशुलिका टण्डन- 88.3
श्रेशी देव- 88.1,प्रयाग पटेल- 87.1,नेहा- 87,इंद्रकुमार- 86.6,कुनाल सूर्यवंशीI- 85.5
विद्या- 85.3,
करन दीप साहू- 84.6विद्या- 84.5,हिमांशु खूंटे- 84.1,साकेत अनन्त- 83.3,लक्ष्मी कैवर्त- 82.3,सुजल कुमार 81.3,
युवराज सिंह राजपूत- 81,ममता साहू- 80.6,सोनिया जांगडे- 80.5,राहुल खूंटे- 79.6,रेशमा- 79.667,वंशिका निषाद- 79.6
हिमांशु- 79.5,प्रिंशी- 79.3
दीपक साहू- 78.6,चंद्रहास- 78.1,गुंजन नायक- 78,संजना बर्मन- 77.3,ज्योति- 77,गौरव टण्डन- 76.8,समर खरे- 76.833,रुस्तम कुमार – 76.6
प्रिन्स कुमार चौहान, 76.5,भूपेश नवरत्न- 76.3,रितिका बघेल- 76,स्वाति सनातन- 75.5,श्रुति- 75.3,शिल्पी शास्त्री-74.5,खुशबू कश्यप-74.3,निर्मला रात्रे- 73.6
कृष्कान्त – 73.3,सागर डहरिया- 73.3,अवंतिका- 73,नेहा सिंह- 73,सुमित पटेल- 72.8,लखेश्वर कश्यप- 72.5,प्रिन्स कुर्रे- 72.5
दीपांजलि जायसवाल- 72,प्रिप्ति दिवाकर- 71.1,मनीष कुमार- 71,निकेत राज-71,गौरव कुमार- 70.,हेमचंद्र यादव- 70.3
सभी बच्चों,अभिभावकों, संचालन समिति के सदस्यों, प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों को उत्कृष्ट परिणाम के लिए आभार के साथ बहुत बहुत बधाई, अनन्त शुभकामनाएं…
शकुंतला डॉ.राजाराम बनर्जी (संचालक) एवं समस्त विद्यालय परिवा*