भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रिज्म कालेज आई टी आई महका खुर्द के तत्वाधान में ‘ प्रतिभा खोज परीक्षा ‘ का आयोजन किया गया , जिसमें विभिन्न शासकीय स्कूल गनियारी , पहंडोर, घुघवा , औंधी, गोंड पेंड्री , मोरीद आदि के लगभग 450 बच्चों ने भाग लिया जिन्हें निशुल्क में रेल्वे , बैंक और अन्य शासकीय जॉब की तैयारी के लिए ग्रीष्मकालीन कक्षा दी जाएगी और ऐसे छात्र जो बी ए , डी फार्मेसी और आईटीआई इलेक्ट्रिसियन ,कोपा, फिटर व स्टेनो हिन्दी , कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक है उन्हें आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर शुल्क में भी छुट दिया जाएगा।
प्रिज्म संस्थान ग्रामीण प्रतिभाशाली बच्चों के लिए इस प्रकार का आयोजन पूरे वर्ष करता आ रहा है ताकि प्रतिभावान छात्रों को शासकीय नौकरी प्राप्त करने में सुविधा हो, और उन्हे आगे सहायता मिले।
Previous Articleनेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 मई को
Related Posts
Add A Comment