भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज़/सतीश पारख) आम आदमी पार्टी के देविंदर सिंह भाटिया ने प्रेस वार्ता मे कहा कि हम सब ने मीडिया के माध्यम से भी देखा है कि भारतीय जनता पार्टी ने जन प्रतिनिधियों को डरा धमकाकर या तो अपनी पार्टी में शामिल किया है या समर्थन प्राप्त किया है और देश के कई राज्यों में चुनी हुई सरकारो को तानाशाही रवैया से तोड़ा है,जो प्रतिनिधि ने उनके इस कृतज्ञ में शामिल नहीं हुए हैं उनके ऊपर कई प्रकार की एजेंसियों के माध्यम से उन्हें या तो असफल डराने का प्रयास किया है और यहां तक के कि उन्हें तिहाड़ जेल तक पहुंचा दिया है । छत्तीसगढ़ में भी अभी हाल ही में 7 मई को चुनाव संपन्न हुआ है और ऐसी जानकारियां मिल रही है कि इंडिया गठबंधन द्वारा भाजपा को बेहत कड़ा टक्कर दिया गया है छत्तीसगढ़ में भी इंडिया गठबंधन के नेताओं को डराया और धमकाया जा रहा है , जैसे कुछ समय पहले ही आम आदमी पार्टी के कुछ नेता भी भाजपा में शामिल हुए थे और हाल ही में कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता ने भी न न कहते हुए भाजपा जॉइन किया । संजीत विश्वकर्मा दुर्ग जिले के सचिव है एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भी है। इनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखकर बीजेपी के लोगो द्वारा इन्हे कई बार लगातार परेशान किया गया है। भटियाजी ने कहा कि 7 मई की घटना बहुत ही अशोभनीय है। इसमे बीजेपी की साजिश दिखती है संजीत विश्वकर्मा को आम आदमी पार्टी से तोड़कर दुर्ग जिले में आम आदमी पार्टी को कमजोर करने की साजिश है संजीत सबसे ज्यादा सक्रीय नेता हैं आप कार्यकर्ताओ के बीच लोकप्रिय नेता हैं ऐसे नेता को तोड़कर दुर्ग जिले से आम आदमी पार्टी को कमजोर करने बीजेपी की साजिश चल रही है दुर्ग जिला राजधानी रायपुर से लगा हुआ है, इस तरह नेताओ को तोड़ने का प्रयास कर, पूरे प्रदेश भर के नेताआ को डराने की साजिश प्रतीत होती है ।
आम आदमी पार्टी दुर्ग जिले के जिला सचिव संजीत विश्वकर्मा ने 7 मई 2024 की घटना को बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को ज्वाईन करने के लिए पहले भी मुझे कई बार कहा गया, दबाव डाला गया कि आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाईन कर ले। “07 मई 2024 के मतदान के बाद जब मैने अपने स्टेटस पर मतदान का फोटो डाला, जिसके बाद किसी अज्ञात नम्बर से शाम तकरीबन 7:20 मिनट से 8:05 मिनट तक धमकी भरा व्हाट्स एप मैसेज एवं फोन किया गया। जिसमें मेरा अपहरण कर जान से मारने की धमकी, गंदी गंदी गालियां देते हुए कहा कि मै बीजेपी का कार्यकर्ता हूं , आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आ नही तो तेरे साथ जो होगा उसका अंदाजा भी नही लगा सकता।“
संजीत विश्वकर्मा ने कहा कि जैसा कि बीजेपी बार बार आरोप से बचती है कि हमारे किसी नेता या कार्यकर्ता द्वारा आम आदमी पार्टी के नेताओ को कभी धमकी या बीजेपी में ज्वाईन करने का दबाव बनाया जाता है । इस घटना से प्रमाणित हो चुका है, जिसके आधार पर थाना नेवई में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है , स्टाफ एवं थाना प्रभारी जी का मैं धन्यवाद करता हूं कि उन्होने मामले की गंभीरता को देखत हुए एफ आई आर लिख लिया है, जिसके आधार पर जाँच जारी है । इस तरह की गतिविधियों से बीजेपी का चरित्र झलकता है। प्रदेश एवं केन्द्र में भाजपा की सरकार है। जिस तरह का तानाशाही रवैया बीजेपी शासन में देखने को मिल रहा है, इससे मुझे न्याय की उम्मीद कम है।
बीजेपी मे अगर कोई ईमानदार नेता है तो उन सभी से मेरी अपील हैं, कि अगर आपकी पार्टी में कोई ओछी मानसिकता एवं गंदी राजनिती करने वाले नेता या कार्यकर्ता है, अच्छे नेता उनका देशहित मे खुलकर विरोध करे, कभी कभी अच्छे नेता अपनी टिकट कट जाने के डर से अपनी पार्टी के गलत लोगो को जानते हुए भी चुप बैठे रह जाते है । भाजपा के उन समर्पित कार्यकर्ताओ से मेरी सहानुभूति है,उनपर बीजेपी कभी भी भरोसा नही करती और दूसरी पार्टी के नेताओ को तोड़कर अपनी पार्टी में मिलाने का लगातार प्रयास करती है। उनको टिकट देकर चुनाव लड़वाती है।
इंडिया गठबंधन और आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारियों एव अभी चुनाव में जीतकर आने वाले सभी नेताओं से भी मेरी अपील है इस तरह के गलत तानाशाही ताकतों का खुलकर विरोध करें। किसी के दबाव या डर से पार्टी ना छोड़े नही तो, ऐसी गलत निती वाली बीजेपी जैसी पार्टी को बढ़ावा मिलता है बीजेपी के नेता कितनी भी ताकत लगाले, कितनी भी तानाशाही कर ले या फिर कितनी भी गुंडागर्दी कर ले आम आदमी पार्टी के नेता किसी भी हालात में बीजेपी के गुण्डो से डरने वाले नही है ।
आज की इस प्रेस वार्ता में दुर्ग जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमे दविंदर सिंह भाटिया जी, के एन शर्मा, संजीत विश्वकर्मा, सुमीत शर्मा, रवि सोनी, छम्मन देवांगन, ओंकार ताम्रकार, ओम प्रकाश धीवर, संतोष नाग, मोहसिन अहमद,dr एस के अग्रवाल, संजय सिंह ,रवि साहू शामिल थे। उक्त जानकारी एक विज्ञप्ति जारी कर संजीत विश्वकर्मा
जिला सचिव आम आदमी पार्टी , जिला दुर्ग ,छत्तीसगढ़ ने ट्रेक सीजी न्यूज को दी।