मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए आयोजित प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) देवांगन समाज की महिलाओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए “समर ब्युटी क्वीन” प्रतियोगिता का अभिनव आयोजन किया गया। अपने तरह की अलग इस रोचक प्रतियोगिता का खिताब सुमन देवांगन ने जीता, वहीं विनीता देवेन्द्र देवांगन प्रथम रनर अप एवं विनीता सुनील देवांगन द्वितीय रनर अप रही। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई द्वारा आयोजित इस आनलाईन प्रतियोगिता में समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं के लिए आयोजित प्रतियोगिता का थीम समर वेशभूषा में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए 30 सेकेंड का विडियो बनाकर अपलोड करना था। प्रतियोगिता की विजेता रही सुमन देवांगन अपने विडियो में आकर्षक समर वेशभूषा में भीषण गर्मी का परवाह न करते हुए स्वयं मतदान करने जाने के लिए तैयार होने एवं अन्य महिलाओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करते हुए दिखाई दे रही है। उनका डायलॉग था “धूप और गर्मी पर कीजिए वार, अपने गाड़ी पर होके सवार, मैं तो चली मतदान केंद्र के द्वार”। अन्य महिला प्रतिभागियों ने भी विभिन्न आकर्षक ड्रेस कोड में अपना विडियो बनाकर भेजा था, जिसे सभी ने सराहा। उन्होंने भी आकर्षक वेशभूषा में “पहले मतदान, फिर जलपान”, “लोकतंत्र की शान, हर कोई करे मतदान” जैसे अनेक डायलॉग बोलकर लोगों को प्रेरित किया।
प्रतियोगिता की निर्णायक पूर्व प्राचार्य प्रभा देवांगन एवं समिति की उपाध्यक्ष कल्पना भानु देवांगन थी। विजेताओं एवं प्रतिभागियों को आगामी समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।