रोहित चंद्रवंशी, दैनिक ट्रैक सीजी/कवर्धा। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल राज के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में विशेष रक्तदान शिविर एवं राज्य स्तर पैथोलॉजिस्ट मेडिकल कॉलेज रायपुर से आएं डॉ. ताराचंद सर के माध्यम से कुल 20 गर्भवती महिलाओं का प्रथम तिमाही का चिन्हित कर स्वास्थ्य जाँच का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 20 यूनिट रक्तदान किया गया। जिसका का शुभारंभ बीएमओ डॉ. विनोद चंद्रवंशी द्वारा अपना रक्तदान कर प्रेरित किया। गौरव कि बात यह है कि पहली बार विभिन्न मितानिन ट्रेनर दीदियों के द्वारा रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। इस दौरान कवर्धा विकासखंड के सभी मितानिन प्रशिक्षक, समन्वयक और जिला समन्वयक तथा समस्त सुपरवाइजर का बैठक भी लिया गया। रक्तदान शिविर में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद चंद्रवंशी, एमडी पैथोलॉजी डॉ. सतीश शर्मा, डीएचओ डॉ. सतीश चंद्रवंशी सहित मितानीन दीदी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
रक्तदान शिविर 08 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़ला में आयोजित
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल राज ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 08 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़ला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सीएमएचओं ने अपील करते हुए कहा है कि रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर रक्तदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान मरीजों के लिए एक महादान है।